इंडियन मार्किट में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए, अनेकों इंटरनेशनल कंपनियां भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में, अमेरिकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता Zero Motorcycles ने भी भारत में अपनी दस्तक दे दी है।
कंपनी के नए फ्लैगशिप मॉडल Zero FXE को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। उच्च प्रदर्शन वाली इस बाइक का ईवी प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। तो आईए इस ख़बर के बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि वो क्या है जो Zero FXE को दूसरों से ख़ास बनाता है।
Zero FXE Overview
Feature | Details |
Name | Zero FXE |
Type | Electric Supermoto |
Launch Date | To be announced |
Price | 10-15 Lakhs |
Weight | 140kg |
Zero FXE Spotted Testing in India
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अमेरिकी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता Zero Motorcycles की फ्लैगशिप मॉडल FXE को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि यह पहली बार है कि इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Zero Motorcycles ने भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की है। साल 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने Zero Motorcycles में 60 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। परंतु इस साझेदारी के बारे में कोई ज़्यादा जानकारी हमारे सामने नहीं आ पाई है।
Zero FXE Design & Features
ख़बरों के मुताबिक Zero FXE में आकर्षक डिज़ाइन और ढ़ेर सारे फीचर्स शामिल होने वाले हैं जिसमें एलॉय व्हील्स और एक स्लिम प्रोफाइल शामिल होगा। इंटरनेशनल मार्किट में Zero FXE में 7.2 kWh की Z-Force बैटरी पैक दिया गया है जो 169 किमी की रेंज प्रदान करता है।
प्रदर्शन की बात करें तो मोटरसाइकिल 46 बीएचपी की अधिकतम पावर और 106 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ 41 मिमी शोवा यूएसडी फोर्क और पीछे की तरफ 40 मिमी पिगीबैक यूनिट दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 137 किमी प्रति घंटे की होगी।
Zero FXE Safety Features
सुरक्षा के लिहाज़ से भी Zero FXE में काफी सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें आपको 320 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है जिससे बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस सुनिश्चित होगी। बाइक में Pirelli Diablo Rosso II टायर मिलते हैं जो तरह तरह की सड़कों पर अच्छा ग्रिप बनाने के सक्षम होंगे। बाइक का वजन 140 किलोग्राम है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के हिसाब से काफी अच्छा है।
Zero FXE Price in India
Zero FXE एक प्रीमियम बाइक है जिसमें आपको टॉप-क्वालिटी फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐसे में इसकी कीमत भी ज़्यादा ही होने वाली है। इंटरनेशनल मार्किट में इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आसपास है। हालांकि भारतीय मार्किट में लांच पर इस कीमत में बदलाव भी हो सकते हैं।
Zero FXE Launch Date in India
कंपनी ने अभी तक Zero FXE की लांच डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन बाइक को टेस्टिंग के लिए स्पॉट किया जाना इस बात का संकेत है कि यह बाइक जल्द ही मार्किट में लांच होगी। हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी को देखते हुए अंदाज़ा लगा सकते हैं कि कंपनी जल्द ही लॉन्च की तारीख की घोषणा करेगी।
Frequently Asked Questions Related to Zero FXE
Zero FXE की कीमत क्या होगी?
अगर अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के अनुसार अंदाज़ा लगाया जाए तो भारत में Zero FXE की कीमत 10 से 15 लाख रूपये के बीच में हो सकती है।
Zero FXE भारत में कब लॉन्च होगी?
अभी तक Zero Motorcycles ने भारत में FXE मॉडल की लॉन्च डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन जल्द ही इस बाइक को लांच किया जा सकता है।
Zero FXE की टॉप स्पीड कितनी है?
Zero FXE की टॉप स्पीड 137 kmph है।
Conclusion
Zero Motorcycles भारत में अपने FXE मॉडल को लाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है जिसका बाइक प्रेमियों को इंतज़ार है। शानदार डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स इस बाइक को एक अच्छा विकल्प बनाएंगे। अब देखना ये होगा कि इंडियन मार्किट में ये बाइक कब लांच होती है।