Ultraviolette F77 Mach 2

Ultraviolette F77 Mach 2 आज हम आपके लिए ऑटोमोबाइल से जुड़ी एक और खास खबर लेकर आ गए हैं इसमें हम आपको अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक के बारे में बताने वाले हैं यह अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 इलेक्ट्रिक बाइक काफी समय पहले मार्केट में लॉन्च की गई थी यह अपने धुआँधार लुक और फीचर की वजह से मार्केट में धमाल कर रही है।

अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक को 9 कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है यह अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक अब तक की काफी दमदार फुल बाइक होने वाली है साथ ही इसमें 27000 वाट की मैक्सिमम पावर भी देखने को मिलती है यह मैक्सिमम पावर 211 किमी की रेंज जनरेट करती है नीचे हम आपको इसके प्राइस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाला है।

Ultraviolette F77 Mach 2 Overview

ModelUltraviolette F77 Mach 2
Max Power27000 वाट
Battery Power7.1 किलोवॉट
Battery TypeLi-ion
Motor Powerno
Top Speed155 kmph
Range211 किमी
Body TypeElectric Scooter
Fast ChargingNo
Battery Warranty3 साल

Ultraviolette F77 Mach 2 Price In India

यह अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक 9 कलर शैडो – एस्टेरॉयड ग्रे, शैडो – कॉस्मिक ब्लैक, एयरस्ट्राइक – सुपरसोनिक सिल्वर, लेजर- टर्बो रेड, लेजर – प्लाज्मा रेड, लेजर – आफ्टरबर्नर येलो, शैडो – स्टील्थ ग्रे, एयरस्ट्राइक – स्टेलर व्हाइट और एयरस्ट्राइक – लाइटनिंग ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है।

साथ ही बता दे यह दमदार पावरफुल बाइक दो वैरायटी के साथ लॉन्च की गई है जिसमें पहली वैरायटी अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 स्टैंडर्ड की कीमत 2,99,000 रुपय एक्स शोरूम है और साथ ही इसकी दूसरी वैरायटी अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 Recon की कीमत 3,99,000 रुपये एक्स शोरूम है और इसका कर्ब वेट 197 किलोग्राम का मिलने वाला है और इसकी सीट हाइट 800 एमएम की दी जाती है और यह 155 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

Also Read:- दमदार लूक्स के साथ लॉन्च SVITCH CSR 762 बाजार मे दस्तक दे चुकी है, कीमत सिर्फ 1.90 लाख

Ultraviolette F77 Mach 2 Battery

अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 की दमदार बाइक में 27000 वाट की मैक्सिमम पावर देखने को मिलती है जो की 90 एनएम की टॉर्क को प्रदान करती है इसी के साथ यह धांसू बाइक में 211 किमी की रेंज की प्रदान की जाती है इसी के साथ इसमें 155 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है और कुछ रिपोर्ट कहना है की यह बाइक को जीरो से 80% चार्ज रखने में सिर्फ तीन घंटे का समय लगता है।

अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक की बैटरी कैपेसिटी 7.1 किलोवॉट की मिलने वाली है जो सीआईडी रेटिंग आईपी 67 की होने वाली है और इस के अलावा इसको चार्ज करने वाली चार्जर आउटपुट में 1.3 kW, से 3kW की पावर मिलती है और यह बाइक 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाने वाली है और साथ इसकी बैटरी वारंटी और मोटर वारंटी में दोनों में 3 साल की वारंटी दी गई है।

Ultraviolette F77 Mach 2 Features

अब अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर की तरह बात करें तो इसमें ऑडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, डिस्टेंस टू एम्पिटी, मोबाइल एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर, लो चार्जिंग इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर टाइप, क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी हेडलाइट, जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।

Also Read:- 3.65 kwh की बैटरी के साथ One Electric Motorcycles Kridn में मिलेगी 110km की रेंज

What is the battery capacity of Ultraviolette F77 Mach 2?

अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 बाइक की बैटरी कैपेसिटी 7.1 किलोवॉट की मिलने वाली है।

What is the price of Ultraviolette F77 Mach 2 in India?

अल्ट्रावायलेट F77 माक़ 2 स्टैंडर्ड की कीमत 2,99,000 रुपय एक्स शोरूम है।

What is the top speed of Ultraviolette F77 Mach 2?

और इसकी सीट हाइट 800 एमएम की दी जाती है और यह 155 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

What is the range of Ultraviolette F77 Mach 2?

इसी के साथ यह धांसू बाइक में 211 किमी की रेंज की प्रदान की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *