PURE EV EPluto 7G

PURE EV EPluto 7G ओला के बाद एक बार फिर प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में एक और बड़ी क्रांति लेकर आ गया है यह स्कूटर ना के टेक्निकल विशेषताओं की वजह से जाना जाता है बल्कि ओला जैसे ब्रांडों के खिलाफ जमकर टक्कर देते हुए भी नजर आने वाला है यह दमदार स्कूटर बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है नीचे हम आपको इसके फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

PURE EV EPluto 7G Price

अगर ओला कंपनी के खिलाफ वाले प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस के बात की जाए तो यह मार्केट में 77,999 रुपय में उपलब्ध किया गया है आप इस प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर ईएमआई पर भी खरीद सकते है तो इसके लिए आपको 3,899 डाउन पेमेंट करना होगा और साथ 10% ब्याज के दर पर 3 साल के लिए आपको 2,676 की ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इसको आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं प्योर ईवी ईप्लूटो 7G स्कूटर 4 वैरायटी के साथ उपलब्ध किया गया है।

जिसकी पहले ईप्लूटो 7G सीएक्स वैरायटी 77,999 रुपय में उपलब्ध की गई है और दूसरी ईप्लूटो 7G स्टैंडर्ड वैरायटी 92,947 है और तीसरी ईप्लूटो 7G प्रो वैरायटी 1,02,999 है और 4 ईप्लूटो 7G मैक्स वैरायटी 1,14,999 रुपय एक्स शोरूम है प्योर ईवी ईप्लूटो 7G की इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वेट 76 किलोग्राम का मिलने वाला है और साथ ही इसकी रेट पावर 1200 डब्ल्यू की दी जाने वाली है इसके अलावा यह स्कूटर 12 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है।

PURE EV EPluto 7G Battery

प्योर ईवी ईप्लूटो 7G स्कूटर में 1200 डब्ल्यू की रेटेड पावर मिलती है जो की 101 किमी राइडिंग रेंज प्रदान करती है इसकी टॉप स्पीड 47 kmph की दी जाती है बता दे प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीरो से 100% चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.8 किलो वाट की बैटरी क्षमता दी गई है।

प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के बाद मार्केट में उपलब्ध किया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वहन क्षमता 100 किलोग्राम है बता दे बला है प्योर ईवी ईप्लूटो 7G कीमत के कारण यह ओला S1 Pro स्कूटर को खरीदना बेहतर समझ रहे हैं ओला S1 प्रो की कीमत प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है।

कुछ रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर तो माना जाता है और साथ ही इसका डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव दिया गया है लेकिन कुछ रिपोर्ट की मुताबिक प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की समस्याओं सेवा अनुभव के बारे में शिकायत की है बता दे लोगों को इसकी इलेक्ट्रिक को लेकर कहीं समस्या आ रही है उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्दी इसके समस्या का निर्धारण करें इसके बाद प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में एक महत्वपूर्ण कदम है जो यूजर को किफायती नहीं बल्कि उच्च प्रदर्शन के साथ बहेतरीन विशेषता और डिज़ाइन ओला से बहेतर है।

Also Read:- Brisk Ev बाजार मे उतारने जा रही अपनी पहली लंबे रेंज की स्कूटी, 333 km की मिलेगी रेंज

PURE EV EPluto 7G Features

और इस प्योर ईवी ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल असिस्ट, ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, ट्रिपमीटर टाइप, Reverse Mode, हेडलाइट टाइप, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, स्पीडोमीटर, कम बैटरी सूचक, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, Brake/Tail Light, Mobile Phone Connectivity, Turn Signal, पार्किंग असिस्ट, स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए है।

इप्लूटो 7g की बैटरी लाइफ कितनी है?

रिपोर्ट के अनुसार प्योर ईवी ईप्लूटो 7G स्कूटर की बैटरी लाइफ 3 से 5 साल तक की है।

What is price of PURE EV EPluto 7G

4 वैरायटी के साथ उपलब्ध किया गया है जिसकी पहले ईप्लूटो 7G सीएक्स वैरायटी 77,999 रुपय में उपलब्ध की गई है।

What is top speed of PURE EV EPluto 7G

प्योर ईवी ईप्लूटो 7G स्कूटर में 1200 डब्ल्यू की रेटेड पावर मिलती है जो की 101 किमी राइडिंग रेंज प्रदान करती है इसकी टॉप स्पीड 47 kmph की दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *