One Electric Motorcycles Kridn: आज का टाइम भारतीय युवाओं को नई बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पसंद आती है आज हम आपको वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन के बारे में बताने वाले है और यह भारतीय मार्केट में काफ़ी समय पहले लॉन्च की गई है इस मोटरसाइकिल में 110km के रेंज देखने को मिलने वाली है जो की बाकी मोटरसाइकिल से इस मोटरसाइकिल को बहेतर बनाती है और साथ ही इस वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन में 3.6 kwh की बैटरी पावर मिलती है और साथ में बेहतरीन लुक के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है नीचे हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं जिससे आप इसको खरीद सकें।
One Electric Motorcycles Kridn Overview
Model | One Electric Motorcycles Kridn |
Battery Power | 3.6 kwh |
Battery Type | Li-ion |
Motor Power | 5 kW |
Top Speed | 90 km/Hr |
Range | 110 km/charge |
Body Type | Electric Scooter |
Fast Charging | No |
Battery Warranty | N/A |
One Electric Motorcycles Kridn Price In India
अगर आप बहेतरीन लुक वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश में हो तो तैयार हो जाओ भारतीय मार्केट में काफी समय पहले ही वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन लॉन्च की गई थी जो अब तक भारतीय युवाओं के दिल पर राज कर रही है इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आगे और पीछे की दोनों तरफ डबल डेस्क टाइप के ब्रेक का यूज़ किया गया है और अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन का प्राइस भारतीय मार्केट 1.35 लाख एक्स शोरूम है।
Also Read:- Simple One Electric Scooter बजट रेंज सबसे ज्यादा माइलिज देने वाली स्कूटी
One Electric Motorcycles Kridn Emi Plan
और यह वन वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन एक ही वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है और साथ ही वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन को ईएमआई पर भी अपने घर ले जा सकते हैं जिसके लिए आपको 14,068 रुपय का डाउन पेमेंट करना होगा साथ ही आपको 9.7% ब्याज के दर पर 36 महीना के लिए हर महीने 4,070 की ईएमआई जमा करनी होगी इस यह सब करके आप इस वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन को आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं।
One Electric Motorcycles Kridn Battery
इसके अलावा वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन भारतीय मार्केट में एक ही कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध की गई है और बता दे इसमें आगे की तरफ और पीछे की तरफ दोनों साइड डिस्क टाइप के ब्रेक दिए गए हैं वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मोटर पावर 5 kW की देखने को मिलती है जो की 110 km/चार्ज रेंज प्रदान करती है इसी के साथ बता दे इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन में नॉर्मल मोड पर 80 km/charge की रेंज प्रदान होती है।
साथ ही Eco मोड में 80 km/चार्ज की रेंज प्रदान होती है और इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन में बैटरी टाइप Li-ion का यूज़ किया गया है जो की 3.65 Kwh की बैटरी पावर प्रदान करती है और इस मोटर से 200 एनएम की टोक़ जनरेट होती है और वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में धमाल कर रही है और वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन में 90 km/Hr की टॉप स्पीड जनरेट होती है।
Also Read:- दमदार लूक्स के साथ लॉन्च SVITCH CSR 762 बाजार मे दस्तक दे चुकी है, कीमत सिर्फ 1.90 लाख
One Electric Motorcycles Kridn Features
और अगर फीचर की बात करें तो इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, लौ बैटरी इंडिकेटर ट्रिप टाइप मीटर, एलईडी हेडलाइट, यात्री पैर आराम, एलईडी टेल लाइट, मोड़ संकेत लैंप, डीआरएल्स जैसे फीचर ऐड किए गए हैं वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन का मुकाबला ओला रोडस्टर, ओकाया Ferrato Disruptor, कबीरा मोबिलिटी KM3000, कोमाकी रेंजर, रिवोल्ट आरवी400, ओबेन रोर, टॉर्क क्रेटोस आर, मैटर ऐरा, अतुमोबाइल अतुमवदर से सामना होने वाला है।
What is the price of kridn one electric bike?
वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन का प्राइस भारतीय मार्केट 1.35 लाख एक्स शोरूम है।
Who is the owner of one electric motorcycle?
कुछ रिपोर्ट के अनुसार वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के Gaurav Uppal CEO है।
What is the top speed of one electric kridn?
वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रिडन में 90 km/Hr की टॉप स्पीड जनरेट होती है।