river indie

River Indie: River ने भारतीय बाजार मे अपना indie series e-scooti उतार दिया है। इन्होंने पिछले साल ही इस स्कूटी के बारे मे अधिकारित जानकारी दी थी साथ ही हैदराबाद मे प्री-बुकिंग के लिए अपना पहला शोरूम भी खोल था। प्री-बुकिंग मे अच्छा रीस्पान्स मिलने के बाद इन्होंने अब जाकर घरेलू बाजार मे अपना Indie Series उतार दिया है। अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो पहले इसके फीचर्स को जान लेते है।

River Indie Overview

ModelIndie STD
Battery Power4 kwh
Battery Typelithium-ion
Motor Power6.7 kw
Motor TypeMid-Drive PMSM
Top Speed90 km/h
Range120 km/charge
Body TypeElectric Scooters
Fast ChargingYes
Battery WarrantyN/A
River Indie

River Indie Price

River ने इसका एक ही वेरीअन्ट खरेलू बाजार मे उतारा है। कंपनी के अनुसार River Indie STD की कीमत 1.38 लाख (एक्स-शोरूम) होने वाला है। अभी यह तय नहीं है की इसपर सब्सिडी मिलेगी या नहीं। लेकिन अगर आपको ये गाड़ी पसंद है तो आप अभी बाजार से इसे खरीद सकते है।

Also Read:- Brisk Ev बाजार मे उतारने जा रही अपनी पहली लंबे रेंज की स्कूटी, 333 km की मिलेगी रेंज

River Indie Features

रिवर इंडी इस प्राइस पॉइंट के साथ अच्छे खासे फीचर्स दे रही है। इसमे आपको 6.7 kW का मोटर मिलता है जो 4500 वाट का लगातार पावर जेनरैट कर सकता है साथ ही 4 kwh की बैटरी भी मिलती है। खास बात ये है की बैटरी मे आपको ip67 रेटिंग तो मिलती ही है साथ ही मोटर मे भी ip67 रेटिंग मिलती है। इसमे आपको नॉर्मल फीचर्स तो मिल ही जाते है। लेकिन इसमे आपको कानेक्टिविटी के लिए क्या फीचर्स है ये नहीं बताया गया है। इसके लिए आपको शोरूम ही जाना पड़ेगा। हमने इसके नॉर्मल फीचर्स नीचे बता रखे है।

Display6 inch
Riding ModeEco | Ride | Rush
TransmissionAutomatic
WheelAlloy
LightLed
Charger Output800
Additional Storage43L
ConnectivityN/A
Rverse AssistantYes
Braking TypeCombi
River Indie Features

River Indie Range And Performance

रिवर इन्डी मे आपको कीमत के हिसाब से ठीक ठाक परफॉरमेंस और रेंज मिल जाती है। इसका 6.7Kw का मोटर आपको 26Nm का टॉर्क दे देता है। कंपनी की माने तो यह एक चार्ज मे 120Km की रेंज दे सकती है हालांकि रियल लाइफ मे ये थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है। इसके बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने के लिए 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है कंपनी ने कहा तो है की इसमे फास्ट चार्जिंग है लेकिन चार्जिंग समय को देखते हुए मुझे ऐसा नहीं लगता की ये फास्ट चार्ज कर सकती है।

बात करे इसके परफॉरमेंस की तो इसे 0-40 की स्पीड तक पहुँचने के लिए सिर्फ 3.7 सेकंड का समय लगता है। इसी प्राइस पॉइंट के साथ कई अन्य स्कूटी भी है जो इससे काम समय मे 0-40 की स्पीड पकड़ लेती है।

River Indie Additional Features

रिवर इंडी के इस वेरीअन्ट मे आपको कुछ अन्य फीचर्स भी मिल जाते है जिसे आपको जानना चाहिए। ये सारे फीचर्स काम के है। इसके सभी अन्य फीचर्स नीचे लिखे है।

  • Riding Modes – Eco | Ride | Rush, Position Lamp,
  • Hazard Light,
  • Boot Light
  • Swingarm – Dual sided – Aluminium alloy,
  • Side stand motor cut-off
  • SafeGuards
  • Ingress Protection (Controller) – IP67
  • Glovebox – 12 L
  • Accessory mounts – Yes (Grab Rail, Handlebar)
  • Pannier Stay Both sides, Bag Hook
  • Foot-pegs – Aluminium alloy – Front & Rear
  • Reverse Parking Assist
  • Center Stand
  • Floorboard Size (Diagonally) – 20″
  • Water wade – 300 mm
  • Pannier Mounts – 2

River Indie Rivals

River Indie ने अपना स्कूटी तो भारतीय बाजार मे उतार दिया है लेकिन इसी प्राइस और फीचर्स के साथ इसके कई rivals भारतीय बाजार मे उपलब्ध है या उपलब्ध होने वाले है। इसके रिवल्स मे से Ola S1 Pro, Ather Rizta, Hero Vida V1, और TVS iQube Electric मौजूद है। अब देखना ये है की क्या River Indie इन सबको पीछे छोड़ कर आगे आ सकता है।

Less

Faq

River Indie का टॉप स्पीड क्या है ?

River Indie का टॉप स्पीड 90 km/h है।

River Indie एक चार्ज मे कितना रेंज देती है ?

River Indie एक चार्ज मे 120 Km की रेंज देती है।

River Indie मे किस तरह की बैटरी लागि हुई है ?

River Indie मे lithium-ion बैटरी लागि हुए है।

River Indie मे कितने कलर ऑप्शन मिलते है ?

River Indie मे आपको 3 कलर ऑप्शन मिलते है :- Summer Red,Monsoon Blue,Spring Yellow.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *