Ola Eeleectric Bike Launch :- ओला ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक की सीरीज को मार्केट मे उतार दिया है। इस सिरीस मे 3 बाइक आते है, जिसमें रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल हैं। हालाकी रोडस्टर एक्स की कीमत इतनी कम है की ये सीधे पेट्रोल गाड़ियों को टक्कर दे सकती है। चलिए जानते है कैसी है ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल।

Ola Roadster Electric bike price and features

ओला ने लंबे इंतज़ार के बाद अपने इलेक्ट्रिक बाइक रोड्स्टर को घरेलू बाजार मे उतार दिया है। ओला ने इसके 3 वेरिएंट को उतारा है जो की काफी आकर्षक है, इसके बेस वेरीअन्ट यानि रोडस्टर एक्स की कीमत काफी कम है जो जानकार आप हैरान हो जाएंगे। इसके बेस वेरीअन्ट की कीमत 74,999(एक्स शोरूम) है, जो की काफी कम है। और यह पेट्रोल बाइक के साथ टक्कर लेने को तैयार है। इसके सभी वेरीअन्ट को अलग अलग बैटरी पैक के साथ बाजार मे उतारा गया है।

Ola Roadster मे उपलब्ध सभी सीरीज की कीमत

Roadster x: बेस वेरिएंट Roadster X जो की सबसे कम कीमत मे उपलध है, यह तीन बैटरी पैक के साथ आता है 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh. जिनकी कीमत महज : 74,999 रुपये, 84,999 और 99,999 (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।

Roadster: इसका मिड वेरीअन्ट यानि रोड्स्टर भी बजट सेगमेंट मे ही उपलब्ध है। यह भी 3 बैटरी पैक 3.5 kWh, 4.5kWh और 6kWh  मे उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Roadster Pro: बात करते है, रोड्स्टर के सबसे टॉप वेरिएंट की तो यह सिर्फ दो बैटरी पैक के साथ ही आता है। जिसकी कीमत 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है ।

ओला रोड्स्टर मे मिलने वाले फीचर्स

कंपनी के अधिकारित रिलीज की माने तो तीनों वेरिएंट मे आकर्षक और बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जलिए जाने क्या है ओला रोड्स्टर इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स:

Roadster x: इसमे आपको 11kw की शक्तिशाली मोटर मिलती है। साथ ही 4.3 इंच डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रोड्साइड asistance, यूएसबी चार्जिंग, मिलती है। अब बात दूसरे फीचर्स की करते है। इस बाइक मे आपको 3 राइडिंग मोड मिल जाते है  सपोर्ट | नॉर्मल | ईको ।

Roadster: इसमे आपको 13kw का मोटर मिल जाता है। साथ ही 6.8 इंच की डिजिटल टीएफ़टी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, रोड्साइड asistance जैसे फीचर्स तो मिलते ही है, साथ ही यह 4 राइडिंग मोड मे मिलती है हाइपर | स्पोर्ट्स | नॉर्मल | ईको ।

Roadster Pro: यह 52 kw की मोटर के आठ आती है साथ ही इसमे आपको 10 इंच की टीएफ़टी डिस्प्ले भी मिल जाती है इसमे भी बाकी दोनों वेरिएंट जैसे ही फीचर आते है।

Ola Roadster की रेंज और परफॉरमेंस

रोड्स्टर x के तीनों वेरिएंट की रेंज और परफॉरमेंस अलग अलग है। इसके 2.5 kwh बैटरी पैक के साथ यह 90 से 110 km की रेंज दे सकती है। और इसके टॉप वेरीअन्ट यानि 4.5 kwh बैटरी पैक के साथ 150 km से 200 की रेंज दे सकती है। बात करे इसके स्पीड की तो यह 105km/h की स्पीड तक जा सकती है। साथ ही यह 0-40 की स्पीड सिर्फ 3 सेकंड मे ही पकड़ सकती है।

ओला के मिड सेगमेंट रोड्स्टर की परफॉरमेंस भी काफी अच्छी है। जैसा की मैंने बताया था यह भी 3 बैटरी पैक के आठ आती है। इसके 3.5kwh बैटरी पैक के साथ यह 110 से 150km की रेंज दे सकती है। साथ ही इसके 6 kwh बैटरी पैक के साथ यह 200 से 248 km की रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड 117 km/h है। और यह 2.6 सेकंड मे ही 0-40 की स्पीड तक पहुँच जाती है।

रोड्स्टर प्रो जो की इस सेरिस की सबसे टॉप मॉडेल है। यह सिर्फ दो बैटरी पैक के साथ ही आती है। इसके 8 kwh बैटरी पैक के साथ आप 300 से 350 km रेंज का आनंद ले सकते है। साथ ही इसके टॉप वेरीअन्ट यानि 16kwh से आपको 550 सी 579 km तक की रेंज मिल जाती है। बात करे इसकी टॉप स्पीड तो यह 194 कम/ह की स्पीड तक पहुँच सकती है। यह 1.6 सेकेंड मे ही 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है।

बुकिंग और डिलीवरी

ओला के फाउन्डर भवेश अगर्वल ने कहा है की इसकी अधिकारित बुकिंग शुरू हो गाई है। आप शोरूम मे जाकर या आनलाईन इसके अधिकारित वेबसाईट मे बुक कर सकते है।  इसकी बुकिंग 2026 तक चलेगी । इसलिए अगर आप ऑल के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार कर रहे थे तो अभी जाकर बुक कर ले।

Faq

क्या ओला रोड्स्टर को लॉन्च कर दिया गया है?

जी हाँ, ऑल रोड्स्टर को अधिकारित तौर पर बाजार मे उतार दिया गया है।

हम ओला रोड्स्टर को कैसे बुक कर सकते है?

आप ऑल रोड्स्टर को अनलाईन ईके अधिकारित वेबसाईट और ऑफलाइन शोरूम से बुक कर सकते है।

ओला रोड्स्टर एक चार्ज मे  कितना रेंज देती है?

दोस्तों ऑल ने इसके 3 वेरीअन्ट निकले है और तीनों एक चार्ज मे अलग अलग रेंज देती है हुमने आर्टिकल मे तीनों के बारे मे बताया है आप पढ़ ले।

क्या ओला रोड्स्टर EMI पर उपलब्ध है?

जी हाँ, ये EMI पर उपलब्ध है इसे आप नजदीकी आधिकारित शोरूम मे ले सकते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *