Ola Cruiser

Ola Cruiser: ओला कंपनी ने अब तक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं ओला के इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी लोगों को ज्यादातर पसंद आ रहे हैं जिसकी देखते हुए उन्होंने अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है जल्दी और मार्केट में चार से पांच इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है आज हम बात कर रहे हैं Ola क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में यह इलेक्ट्रिक बाइक दमदार फीचर के साथ जल्दी मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर भी उपलब्ध किए जाने वाले हैं चलिए नीचे हम आपको इससे जुड़े सारे जानकारी बताने वाले हैं।

Ola Cruiser Overview

CategoryDetails
GENERAL
ModelCruiser
TypeCruiser
ENGINE AND TRANSMISSION
Transmission TypeAutomatic (Electric)
Start TypeRemote Start, Push Button Start
Drive TypeHub Drive
BATTERY DETAILS
BatteryLi-ion
PERFORMANCE DETAILS
Fuel TypeElectric
Emission Norm ComplianceZero Emission Vehicle (ZEV)
BODY DESIGN DETAILS
Seating Capacity1 Seater
Wheel DesignAlloy Wheel
COMFORT AND CONVENIENCE
Push Button StartYes
Keyless StartYes
Side StandYes
SAFETY FEATURES
Side Stand IndicatorYes
LIGHTS AND INDICATORS
HeadlampsLED Headlamps
Projector HeadlampsYes
Daytime Running Lights (DRLs)Yes, LED DRLs
Tail LightsLED
Brake LightsLED
TachometerDigital
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterYes
Turn Indicator TypeLED
Pass LightYes
ClockYes
INSTRUMENT CLUSTER
Instrument ClusterDigital
CONNECTED TECHNOLOGY
Connected TechYes
Low Battery AlertYes
Call AlertYes
SMS AlertYes
INFOTAINMENT FEATURES
SpeakersYes
Music ControlYes
Price In India2.70 लाख रुपये
Launch Date In Indiaनवंबर 2024
Ola Cruiser

Ola Cruiser Launch Date In India

रिपोर्ट के मुताबिक 250 किमी की रेंज मिलने वाली है और साथ ही कंपनी द्वारा दवा किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिलने वाली है साथ यह फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में धमाल करने वाली है अगर इसके लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च की जा सकती है Ola क्रूजर एक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाएगी।

रिपोर्ट की माने तो यह इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन दोपहिया वाहन सेगमेंट में कब्जा जमाई रखने के लिए ओला कंपनी ने अब जल्दी इसको भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का फैसला कर लिया है कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक बाइक में टॉप सेटअप इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना और देखने में टॉप माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की योजना भी बना रही है और ब्रांड के लाइनअप की इलेक्ट्रिक बाइक एडवेंचर और क्रूजर, रोडस्टर शोकेस किया जा सकता है।

Also Read: Emote Electric Surge एक बार चार्ज होने पर देगी 100 km की रेंज जानिए प्राइस

Ola Cruiser Price In India

एक रिपोर्ट के अनुसार ओला कंपनी जल्दी ही भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक दो पहिया के बाजार में 30% की हिस्सेदार बनने वाली है इसका मतलब यह है कि जल्दी ही भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन को 30% से ज्यादा लॉन्च करने वाली है बता दे कंपनी ने अब तक S1 प्रो एक्स के लिए जानी जाती है और साथ ही अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए भी भारतीय मार्केट में अपना दबदबा कायम करेंगे अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो Ola क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है और इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाली है।

Ola Cruiser Features

Ola क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाने वाली है यह इलेक्ट्रिक बाइक क्रूजर मार्केट में धमाल कर रही है और यह इलेक्ट्रिक का बैटरी टाइप Li-ion के साथ धमाल करने वाली है और इस में एलइडी हेडलाइट लैंप, एलइडी टेल लाइट, ब्रेक लाइट, ओडोमेटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप टाइप मीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, पास लाइट, टैकोमीटर फीचर के लिए म्यूजिक कंट्रोल के साथ ही स्पीकर कंट्रोल भी दिया गया है इलेक्ट्रिक की नई क्रूजर बाइक का डिजाइन काफी दमदार होने वाला है साथ ही बाइक में एक से बढ़कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी से लेंस फीचर ऐड किए गए हैं।

और इसका लुक काफी लग्जरी और प्रीमियम लुक के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 इंच की टच स्क्रीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ अपने मोबाइल से इस डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, जीपीएस, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, चार्जिंग जैसे बढ़िया फीचर भी ऐड किए गए हैं कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक के धांसू फीचर की वजह से भारतीय युवा इसको जल्दी खरीदना पसंद करने वाले हैं और साथ ही इस के फीचर और अट्रैक्टिव लुक के दीवाने बनने वाले हैं।

Also Read: दमदार पावर और परफॉरमेंस के साथ Orxa Mantis दे रही है दस्तक, जाने Orxa Mantis Price, Performance And Features

What is the price of Ola Cruiser?

Ola क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है और इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाली है।

What is the launch date of Ola Cruiser?

Ola क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च की जा सकती है Ola क्रूजर एक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *