Okinawa Praise Pro

Okinawa Praise Pro आज के टाइम में एक के बाद एक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की जा रही है जो दमदार बैटरी और रेंज की वजह से लोगों की दिलों पर राज कर रही हैं हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने वाले हैं जो 81 की.मी./चार्ज रेंज के साथ 2.08 Kwh की बैटरी कैपेसिटी देती है जिस का नाम ओकिनावा प्रैस प्रो स्कूटर है और साथ ही इसकी मोटर पावर 1 केडब्ल्यू की दी जाने वाली है और इसकी टॉप स्पीड 56 km/Hr की मिलने वाली है निचे हम आपको इस के प्राइस और ईएमआई से जोड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Okinawa Praise Pro Overview

ModelOkinawa Praise Pro
Max Power
Battery Power2.08 Kwh
Battery TypeLi-ion
Motor Power1 kW
Motor Typeबीएलडीसी
Moter Torq190 Nm
Top Speed56 km/Hr
Range81 km/charge
Body TypeElectric Scooter
Fast Charging3 Hours
Battery Warranty…..

Okinawa Praise Pro Price And Emi

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है बता दे ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में तीन जबरदस्त कलर के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 84,443 हजार रुपये एक्स शोरूम रखी गई है आप इसको ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं इस के लिए आपको 9000 की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके साथ आप 9.7% ब्याज की दर पर अगले 2 साल के लिए आपको हर महीने 3,646 रुपय की ईएमआई जमा करनी होगी यह सब करके आप इस ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से खरीद सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।

Okinawa Praise Pro Battery

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बीएलडीसी की मोटर टाइप दिखने को मिलती है जो की मोटर पावर 1 kW दी जाती है ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के लिए 2 से 3 घंटे का समय लेती है जो की एक बार चार्ज होने के बाद 81 की.मी./चार्ज की चार्ज रेंज का प्रदान करती है इसमें आगे की तरफ और पीछे की तरफ दोनों साइड डिस्क टाइप की ब्रेक का उपयोग किया गया है और इसकी बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है।

Okinawa Praise Pro Features

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑयली व्हीलर दिए गए है और इसमें टुबलेस टायर का भी इस्तेमाल किया गया है इसी के साथ ओकिनावा प्रैस प्रो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध की गई है जिसका बैटरी टाइप Li-ion का मिलने वाला है और साथ ही इस में लो बैटरी इंडिकेटर हेडलाइट मोड़ संकेत लैंप पैसेंजर फुट रेस्ट डीआरएल्स ऑडोमीटर स्पीडोमीटर चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।

Also Read:- 3.65 kwh की बैटरी के साथ One Electric Motorcycles Kridn में मिलेगी 110km की रेंज

Okinawa Praise Pro

और इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, काइनेटिक ग्रीन जिंग, विडा वी1, हीरो जूम 110, Ola एस 1 एक्स, बजाज चेतक, एम्पेयर Magnus EX, हीरो इलेक्ट्रिक ओप्टिमा, युलु विन, बाउंस इंफिनिटी E.1, Ola एस 1 Air, एम्पेयर Nexus, कोमाकी XGT CAT 2.0, एएमओ इलेक्ट्रिक जॉन्टी इन जैसे स्कूटर से सामना होने वाला है।

What is the range of Okinawa Praise Pro?

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के लिए 2 से 3 घंटे का समय लेती है जो की एक बार चार्ज होने के बाद 81 की.मी./चार्ज की चार्ज रेंज का प्रदान करती है।

What is the price of Okinawa Praise Pro?

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है बता दे ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में तीन जबरदस्त कलर के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 84,443 हजार रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Which motor is used in Okinawa Praise Pro?

ओकिनावा प्रैस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी बीएलडीसी की मोटर टाइप दिखने को मिलती है जो की मोटर पावर 1 kW दी जाती है।

Who is the CEO of Okinawa?

Jeetender Sharma ओकिनावा के CEO है।

Also Read:- ABZO VS01: सिर्फ 6 घंटे चार्ज होने के बाद मिलेगी 180 km की रेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *