Kabira Mobility KM5000: तैयार हो जाओ एक बार फिर जल्दी ही ऑटो मोबाइल मार्केट में एक और शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है यह इलेक्ट्रिक बाइक जबरदस्त लुक में लॉन्च की जाएगी जिसको देखकर आप भी इस बाइक के दीवाने बनने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी शानदार फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम कबीरा मोबिलिटी KM5000 है नीचे हम आपको इससे फीचर से जोड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
Kabira Mobility KM5000 Overview
Modal Name | Kabira Mobility KM5000 |
Launch Date | सितंबर 2024 |
Price | 3.15 लाख रुपये |
Range | 344 km |
Top Speed | 188 km |
Kabira Mobility KM5000 Launch Date In India
सबसे पहले कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में यह बाइक अभी तक लॉन्च नहीं की गई है लेकिन यह कबीरा मोबिलिटी KM5000 बाइक काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है जिसके बाद इसके खूंखार लुक और फीचर की जानकारी लीक की जा चुकी है और साथ ही इसकी लॉन्च डेट पर से भी खुलासा हो गया है अगर इसके लॉन्च डेट की तरफ बात की जाएगी तो यह कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक अगले महीने सितंबर 2024 को मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है लॉन्च होता ही कबीरा मोबिलिटी KM5000 बाइक कई बाइको का जमकर सामना करते हुए भी नजर आएगी।
Kabira Mobility KM5000 Price In India
और सबसे पहले आप अगर इसके प्राइस की तरह बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में सिर्फ एक ही वेराइटी के साथ उपलब्ध की जाने वाली है साथ ही इस कबीरा मोबिलिटी KM5000 में आगे और पीछे की तरफ डबल डिस्क टाइप के ब्रेक भी दिए जाने वाले हैं और इस कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाला है।
Read Also: Ultraviolette F77 बहेतरीन फीचर और दमदार डिजाइन के साथ बहुत ही कम EMI पर मिलेगी
और यह प्राइस दिल्ली का है आपके शहर और आपके एरिया के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है इस बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो लॉन्च होने के बाद इसकी एडवांस बुकिंग शुरू की जा सकती है इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से ले सकते हैं।
Kabira Mobility KM5000 Battery
और अगर दमदार लुक वाली कबीरा मोबिलिटी KM5000 बाइक के बैटरी की तरह बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक मैं बैटरी कैपेसिटी 11.6 kwh की दी जाती है साथ में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगाती है और बता दे कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक 2 घंटे में और जीरो से 80% चार्ज होने की क्षमता रखती है और साथ ही यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 344 km की रेंज प्रदान करता है कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 188 km है।
Kabira Mobility KM5000 Features
और अब अगर इस कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक और स्पोर्ट बाइक के फीचर की तरह बात किया जाए तो कंपनी द्वारा इस बाइक में कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इसके इंजन को ठंडा करने में मदद करता है साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, संगीत नियंत्रण, मार्गदर्शन, स्पीडोमीटर, सिंगल सीट टाइप, चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट,एलईडी टेल लाइट, डीआरएल्स, एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं और यह बाइक लॉन्च होते ही Srivaru Motors Prana, अल्ट्रावायलेट एफ77, MX मोटो M16, Orxa Mantis, बाइको से सामना करते हुए भी नजर आने वाली है।
Read Also: Zero FXE भारत की सड़कों पर धूम मचाने को तैयार! टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई
What is the price of Kabira Mobility KM 5000?
कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम होने वाला है।
What is the mileage of Kabira mobility KM 5000 bike?
इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने पर 344 km की रेंज प्रदान करता है।
What is the top speed of kabira Mobility KM 5000?
कबीरा मोबिलिटी KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 188 km है।