Gravton Quanta: Gravton ने कम कीमत के साथ बाजार मे कुछ महीनों पहले अपना इलेक्ट्रिक बाइक उतार दिया था। Gravton कोई जाना माना इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी तो नहीं है लेकिन इन्होंने हाल ही मे बजट सेगमेंट मे इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार मे उतार दी है। इसका डिजाइन आपको शायद लुना की याद दिला दे, अब क्यूंकी इसका डिजाइन थोड़ा थोड़ा लुना जैसा है तो आपको और दूसरे लोगों को इसका डिजाइन पसंद आएगा या नहीं वो सेल के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल हम इसके फीचर्स को जान लेते है। इसके फीचर्स जानने के बाद क्या आप इसको लेना पसंद करोगे जरूर बताए।

Gravton Quanta Overview

ModelQuanta
Battery Power3 kw
Battery TypeLi-ion
Motor Power3 kw
Motor TypeBldc Hub Motor
Top Speed80 km/h
Range160 Km (Claimed)
Body TypeElectric Scooter
Fast ChargingYes
Battery WarrantyN/A
Suzuki Burgman Electric Overview

Gravton Quanta Price

Gravton ने इस वेरीअन्ट का प्राइस 99,000 (एक्स-शोरूम) रखा है, जिससे की यह बाइक मिडल क्लास घरों मे भी अपनी जगह बना सके। हालांकि रिपोर्ट की माने तो इसका सेल बहुत ज्यादा नहीं हुआ है ऐसा इसलिए भी हो सकता है की इसका प्राइस तो कम है लेकिन इसकी बहुत अधिक विज्ञापन नहीं है साथ ही जिस जगह भी यह उपलब्ध है प्रचलित ब्रांड ना होने के वजह से लोग इसे लेने से कतरा रहे है इसके कम सेल का एक कारण और इसका डिजाइन भी हो सकता है।

Also Read:- एक बार फिर भारतीय मार्केट में दस्तक देने को तैयार Atumobile AtumVader बाइक देगी 100 km की रेंज

Gravton Quanta Variant

कंपनी की अधिकारित जानकारी के हिसाब से इसका सिर्फ एक ही वेरीअन्ट भारतीय बाजार मे उतारा गया है। ऐसा हो सकता है की नई स्टार्टप होने के वजह से यह सिर्फ अभी मार्केट को देख रही हो रीस्पान्स अच्छा मिलने के बाद हो सकता है यह और दूसरे वेरीअन्ट बाजार मे उतारने की सोचे।

Gravton Quanta Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक मे आपको 3 kw की मोटर दी जाती है जो 3 kw की लगातार पावर जेनरैट कर सकती है। इसके बैटरी पैक की बात करे तो 3 kwh की मिलती है, जो आपको अच्छी खासी रेंज दे देती है। इसके बेसिक फीचर्स के बारे मे भी कंपनी ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है या इसमे ज्यादा फीचर्स है ही नहीं लेकिन इसमे आपको मोबाईल एप मिल जाता है साथ ही राइडिंग मोड भी मिल जाता है। बस यहाँ देखने वाली बात यह है की इसकी प्राइस रेंज के आस पास Tvs iqube भी लॉन्च हुआ है लेकिन उसमे इससे ज्यादा फीचर्स है। बहरहाल इसके बाकी फीचर्स को हम नीचे बता दे रहे है।

Break FrontDisk
Breake BackBrake Back
Load Capacity300 Kg
TransmissionAutomatic
LightsLed
WheelsAlloy
TyreTybeless
SpeedometerDigital
Gravton Quanta Features

Gravton Quanta Range And Performance

दोस्तों Quanta मे कंपनी ने दावा किया है यह एक चार्ज मे अगर आप ईको मोड मे चलाए तो 160 km की रेंज दे सकती है वही सिटी मोड मे 110 km और स्पोर्ट्स मोड मे 85 km की रेंज दे सकती है, हालांकि यह सिर्फ एक दावा ही है। साथ ही अगर आप चाहे तो इसके रेंज को 300 km तक बढ़ा सकते है बस आपको कंपनी से एक्स्ट्रा बैटरी लगवानी पड़ेगी फिलहाल इसका चार्ज उन्होंने नहीं बताया है।

इसमे आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो 2 घंटे मे 0-80% चार्ज कर सकता है और 3.5 घंटे मे बैटरी फूल चार्ज हो जाएगी, लेकिन यहा एक पेंच है आपको फास्ट चार्जर अलग से लेना पड़ेगा इसके साथ ही जो चार्जर आएगा उसमे लगभग 5 घंटे का समय लगेगा फूल चार्ज होने मे।

कंपनी ने बताया है की यह सिर्फ 6 सेकंड मे ही 0-40 की स्पीड को पकड़ सकता है। अब हमने इस बाइक के बारे मे सारी जानकारी आपको दे दी है क्या आप यह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद करेंगे।

Faq

Gravton Quanta की कीमत कितनी है ?

Gravton Quanta की कीमत 99,000 (एक्स-शोरूम) है, हालांकि यह आपके राज्य के हिसाब से थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है।

Gravton Quanta की रेंज कितनी है ?

Gravton Quanta मे कंपनी ने दावा किया है की यह इको मोड मे 160 km की रेंज दे सकती है।

Gravton Quanta टॉप स्पीड कितनी है ?

Gravton Quanta की टॉप स्पीड 80 km/h है, जो की नॉर्मल राइड के लिए बहुत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *