Evoke Urban S

Evoke Urban S: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक के डिमांड काफी बढ़ गई है जिसको देखकर हर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह इलेक्ट्रिक बाइक पैट्रोल बाइक के मुकाबले यूजर को ज्यादातर पसंद आ रही है जिस का नाम Evoke अर्बन एस है आज हम आपको Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं यह बाइक सिर्फ 6 लाख में मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में दमदार बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलने वाली है चलिए नीचे इस से जुड़ी सारी जानकारी ले लेते हैं।

Evoke Urban S Overview

Modal NameEvoke Urban S
Launch Dateनवंबर 2024
Price6 लाख रुपये
Battery Capacity7.55 Kwh
Moter Capacity19 kW
Torqe116.6 एनएम
Range200 km/charge
Top Speed130 km/Hr
Moter TypeHub motor
Battery TypeLi-ion

Evoke Urban S Launch Date In India

Evoke की कंपनी एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपनी एक और इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में लॉन्च करने वाली है हालांकि यह बाइक अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट की माने तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च डेट सामने आ गई है और साथ ही Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक का ट्रेलर जारी किया गया था तो इस बाइक के फीचर की जानकारी सामने आ गई है अगर इसके लॉन्च डेट की तरह बात की जाए तो रिपोर्ट के मुताबिक Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल नवंबर 2024 को मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है जिसकी जानकारी खुद कंपनी द्वारा शेयर की गई है।

Evoke Urban S Battery

और इस के आलावा इस Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक में 7.55 Kwh की बैटरी कैपेसिटी क्षमता दी जाती है साथ ही Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक 1 ही वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध किए जाने वाली है और एक ही कलर यानी रेड कलर मार्केट में लॉन्च होगी इसके अलावा इस Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक में 19 kW की पावरफुल मोटर दी जाती है यह पावरफुल मोटर 116.6 एनएम की टॉर्क को जनरेट करके देता है।

और साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में 200 km/charge की रेंज देखने को दी जाती है और इसी के साथ Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक 130 km/Hr की टॉप स्पीड प्रदान करती है यह सारे फीचर Evoke अर्बन एस को और भी बेहतर बनाते हैं साथ motor टाइप Hub motor वाला दिया गया है और साथ ही बैटरी टाइप Li-ion का मिलने वाला है Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है।

Evoke Urban S Price In India

और इस के ब्रेक की बात की जाए बाइक में आगे और पीछे की और दोनों तरफ डिस्क टाइप के ब्रेक दिए जाने वाले हे और साथ ही इसमें ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर भी ऐड किया गया है और यह बाइक मार्केट में 6 लाख शोरूम के प्राइस में उपलब्ध की जाने वाली है।

Read Also: Ultraviolette F77 बहेतरीन फीचर और दमदार डिजाइन के साथ बहुत ही कम EMI पर मिलेगी

Evoke Urban S Features

Evoke कंपनी की अपकमिंग Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक में लौ बैटरी अलर्ट, एबीएस, चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ट्रिप टाइप मीटर, ऑडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लॉक, पैसेंजर फुट रेस्ट, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट और सिग्नल लैंप जैसे फीचर दिए जाने वाले हैं।

Frequently Asked Questions Related to Evoke Urban S

What is top speed is Evoke Urban S ?

और इसी के साथ Evoke अर्बन एस इलेक्ट्रिक बाइक 130 km/Hr की टॉप स्पीड प्रदान करती है

What is the range of Evoke Urban S?

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 200 km/charge की रेंज देखने को दी जाती है

What is the price of Evoke Urban S bike?

यह बाइक मार्केट में 6 लाख शोरूम के प्राइस में उपलब्ध की जाने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *