BGauss C12i भारतीय मार्केट की जानकारी BGauss कंपनी ने एक और न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम बीगॉस सी12आई होने वाला है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ समय पहले मार्केट में लॉन्च की गई थी जो के अपने फीचर और रेंज की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रही है बता दे इसमें PMSM मोटर टाइप देखने को मिलने वाला है और इसी के साथ इसकी मोटर को जीरो से 80% चार्ज होने में 3 घंटे 15 मिनट का समय लगता है जो कि एक बार चार्ज होने के बाद 85 की.मी./चार्ज की रेंज प्रदान करती है और साथ ही बीगॉस सी12आई स्कूटर को तीन वैरायटी और फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है नीचे हम आपको इससे जोड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
BGauss C12i Electric Scooter Overview
Model | BGauss C12i Electric Scooter |
Price In India | 1,12,734 रुपय, 1,36,429 रुपये, 1,39,190 रुपए |
Battery Power | …… |
Battery Type | Li-ion |
Motor Power | ……. |
Motor Type | PMSM |
Top Speed | 40 Kmph |
Range | 85 की.मी./चार्ज |
Body Type | Electric Scooter |
Fast Charging | N/A |
Battery Warranty | 3 Years |
BGauss C12i Electric Scooter Price In India
सबसे पहले इसके प्राइस की तरह बात करें तो इसको तीन वैरायटी में लॉन्च किया गया है जिसकी पहली वैरायटी बी गॉस सी12आई Ex की कीमत 1,12,734 रुपय है इसके अलावा इसकी दूसरी वैरायटी बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 की कीमत 1,36,429 रुपये एक्स शोरूम है इसी के साथ इसकी तीसरी और लास्ट वैरायटी बी गॉस सी12आई मैक्स की कीमत 1,39,190 रुपए में लॉन्च की गई है इनके फीचर की रैंज चार्जिंग पावर के प्राइस में अंतर किया गया है इसके अलावा कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 अलग-अलग डिफरेंट कलर में लॉन्च किया गया है जो की ग्रे येलो रेड ब्लू वाइट कलर ऑप्शन शामिल है।
Also Read:- धड़कन बढ़ाने अगले साल लॉन्च होगी Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगी 150KM की रेंज
BGauss C12i Electric Scooter Battery
और साथ ही बीगॉस सी12आई इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है और जिसका मोटर टाइप PMSM का दिया जाने वाला है और इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और यह एक बार चार्ज होने के बाद 85 की.मी./चार्ज की रेंज प्रदान करती है इसके अलावा इसके आगे के ब्रेक और पीछे के ब्रेक दोनों ही डिस्क टाइप के ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है साथ इसकी चार्जिंग वारंटी 3 साल तक की दी गई है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500 वाट की कंटीन्यूअस पावर दी गई है और साथ ही इसकी मोटर रेटिंग ip67 की की गई है।
और इसकी बैटरी टाइप Li-ion का मिलने वाला है स्वप्पाब्ले बैटरी का ऑप्शन भी दिया गया है और यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है कंपनी की रिपोर्ट की माने तो इसको जीरो से 100% चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है और जीरो से 80% चार्ज होने में 3 घंटे 15 मिनट का समय लग जाता है बीगॉस सी12आई स्कूटर को जीरो से 40 Kmph की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 8.5 सेकंड का समय लगता है और इस स्कूटर में हाई स्पीड भी देखने को मिलने वाली है जिसकी टॉप स्पीड 60 km/Hr की दी गई है।
BGauss C12i Electric Scooter Features
कंपनी द्वारा इस में आगे का सस्पेंशन हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक के दिए जाते हैं और पीछे का सस्पेंशन डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग – 4 कदम समायोज्य के दिए जाने वाले हैं और यह ऑयली व्हीलर के साथ मार्केट में उपलब्ध किए गए है इसी के साथ इसमें टुबलेस टायर का भी इस्तेमाल किया गया है और अब अगर इसके फीचर की बात करे तो इसमें कम बैटरी चेतावनी, इंस्ट्रूमेंट अलार्म यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर ऑडोमीटर पैसेंजर फुट रेस्ट कॉम्बिन ब्रेकिंग सिस्टम ट्रिप टाइप मीटर एलईडी हेडलाइट एलइडी टेल लाइटर सिग्नल लैंप डीआरएलएस जैसे फीचर इसमें दिए गए हैं।
Also Read:- जल्द ही Yamaha लॉन्च करेगा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Neo’s, फीचर्स और परफॉरमेंस कमाल
बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 की कीमत कितनी है?
इसकी दूसरी वैरायटी बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 की कीमत 1,36,429 रुपये एक्स शोरूम है।
बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 में मोटर पावर कितनी मिलती है
और साथ ही बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है और जिसका मोटर टाइप PMSM का दिया जाने वाला है।
बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 की रेंज कितनी है
और यह बी गॉस सी12आई मैक्स 2.0 एक बार चार्ज होने के बाद 123 की.मी./चार्ज की रेंज प्रदान करती है।