BattRE Electric Storie भारतीय मार्केट में एक और जानी मानी BattRE कंपनी ने BattRE Electric Mobility Storie EPIC स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है बता दें BattRE Electric Storie को दो वैरायटी में मार्केट में लॉन्च की गई है साथ ही इसमें कई बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाली है रिपोर्ट की माने तो इसमें बीएलडीसी की मोटर टाइप दी गई है साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर का भी इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इसमें 2.3 Kwh की बैटरी कैपेसिटी दी जाती है जो की 103 km की रेंज प्रदान करती है और साथ ही इसको साथ डिफरेंट कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, आइस ब्लू, इक्रू येलो , स्टॉर्मी ग्रे, मिडनाइट ब्लैक, ऑक्सफोर्ड ब्लू, कैंडी रेड में मार्केट में लॉन्च किया गया है यह आपके बजट में फीचर के साथ बिल्कुल सही देखने वाली है नीचे हम आपको इस से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
BattRE Electric Storie Overview
Model | BattRE Electric Storie |
Battery Power | 3.1 Kwh |
Battery Type | Li-ion |
Motor Power | 2.4 kw |
Motor Type | Hub Motor |
Top Speed | … |
Range | 103 km/charge (Claimed) |
Body Type | Electric Bikes |
Fast Charging | N/A |
Battery Warranty | 3 Years or 50,000 Km |
BattRE Electric Storie Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरायटी में मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसकी पहली वेराइटी BattRE Electric Mobility Storie EPIC की कीमत 94,999 रुपय है और दूसरी वेराइटी BattRE Electric Mobility Storie STD की कीमत 1,14,999 रुपय एक्स शौरूम है बता दे इनको आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए BattRE Electric Mobility Storie EPIC सीरीज के लिए 10000 की डाउन पेमेंट करनी होगी और साथ ही 9.7% ब्याज के दर पर 4 साल के लिए हर महीने 2,249 की ईएमआई जमा करने होंगे यह सब करके आप इसकी पहली वैरायटी को अपने घर ले जा सकते हैं।
BattRE Electric Storie Battery
BattRE Electric Mobility Storie EPIC स्कूटर की पहली वैरायटी में आपको रियल और फ्रंट ब्रेक दोनों ही डिस्क टाइप के ब्रेक को मिलने वाले हैं और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है जिसके साथ यह 103 km की रेंज प्रदान करके देता है साथी इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल भी किया गया है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.4 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है जिसकी मोटर आईपी रेटिंग आईपी 67 दी गई है साथ ही इसमें 3.25 इंच का एलसीडी स्क्रीन डिस्प्ले दी जाने वाली है और इसका बैटरी टाइप Li-ion का मिलने वाला है साथ इसका ड्राइवर टाइप Hub Motor का होने वाला है साथ यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है साथ फीचर के तौर पर लौ बैटरी अलर्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ऑडोमीटर स्पीडोमीटर पैसेंजर फुट रेस्ट ट्रिप टाइप मीटर राइटिंग मोड्स जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।
BattRE Electric Mobility Storie STD Battery
इसके अलावा इसकी दूसरी वैरायटी BattRE Electric Mobility Storie STD जिस की कीमत 1.15 लाख रुपय तय कर दी गई है इसमें 2.4 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है साथ इसमें बीएलडीसी मोटर टाइप का इस्तेमाल किया गया है और स्कूटर में 3.1 Kwh की बैटरी कपीसिटी दी गई है इसके अलावा इसमें भी डिस्क टाइप के ब्रेक देखने को मिलने वाले हैं लेकिन बता दें आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ट्रिप मीटर टाइप भी देखने का करने वाला है साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में 132 km गेम की रेंज की देखने को मिलने वाली है।
BattRE Electric Mobility Storie STD Features
साथ ही इसमें भी ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया जाने वाला है इसके अलावा इसमें 2.4 kW की मोटर पावर और 3.1 Kwh की बैटरी कपीसिटी मिलने वाली है और इस की आईपी रेटिंग आईपी 65 की दी जाने वाली है और इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट स्पीडोमीटर ऑटो मीटर त्रिप्टीमीटर चार्जिंग मोड पैसेंजर फूड रेट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे फीचर ऐड किए गए है इसके अलावा इसका कर्व वेट 105 kg का मिलने वाला है और साथ ही इसमें 5 इंच की टीएफटी स्मार्ट डिस्प्ले दी जाने वाली है इनका फीचर की वजह से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी बेहतर लगती है।
Also Read: bgauss की आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी BGauss RUV 350 लूकस मे आपको बाइक तरह फ़ील करवायेंगी जाने फीचर्स
BattRE Electric Mobility Storie EPIC की कीमत कितनी है ?
और दूसरी वेराइटी BattRE Electric Mobility Storie STD की कीमत 1,14,999 रुपय एक्स शौरूम है।
BattRE Electric Mobility Storie STD की कीमत कितनी है ?
BattRE Electric Mobility Storie EPIC की कीमत 94,999 रुपय है।