bajaj chetak 2903 electric scooter

Bajaj Chetak 2903: दोस्तों दिवाली जल्द ही आने वाली है और अगर आप सोच रहे है की इस दिवाली किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाए तो Bajaj का Chetak 2903 आपकी पसंद ban सकती है। हाल ही मे इसने इस वेरीअन्ट को सेल करके इलेक्ट्रिक स्कूटी बेचने के मामले मे दूसरे स्थान पर पहुँच गई है, शायद यह जल्द ही पहले स्थान पर भी पहुँच जाए। इसी को देखते हुए हम इसके फीचर्स और प्राइस को बताएंगे जिससे आप ये अनुमान लगा सके की क्या इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को आपको अपने घर लाना चाहिए। चलिए जानते है Chetak 2903 के फीचर्स और कीमत।

Bajaj Chetak 2903 Overview

ModelChetak 2903
Battery Power2.88 kwh
Battery TypeLi-ion
Motor Power4.3 kw
Motor TypeHub Motor
Top Speed63 km/h
Range123km/charge (Claimed)
Body TypeElectric Bikes
Fast ChargingN/A
Battery Warranty3 Years or 50,000 Km
Bajaj Chetak 2903 Overview

Bajaj Chetak 2903 Price

Bajaj ने इस वेरीअन्ट यानि Chetak 2903 की कीमत 99,998 – 1.56 लाख (एक्स-शोरूम) है, ये आपके राज्य के अनुसार इतने के अंदर आ जाएगा। यानि आप मन सकते है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बजट सेगमेंट मे आती है और जब यह एक जानी मणि कंपनी के तरफ से आती है तो विश्वास भी अपने आप बन जाता है।

Also Read:- Ather को टक्कर देने लॉन्च हुई Hero Electric Photon, जानिए प्राइस

Bajaj Chetak 2903 Launch Date

दोस्तों जैसा की हम बता रहे है एक बजट सेगमेंट स्कूटर तो जाहीर सी बात है की इसे पहले ही बाजार मे उतार दिया गया है। इसके अन्य वेरीअन्ट भी बाजार मे उपलब्ध है हालांकि हमे इसके फीचर्स और प्राइस ज्यादा पसंद आया इसी लिए हमने इसके वेरीअन्ट की ही जानकारी देने की सोची।

Bajaj Chetak 2903 Features

Bajaj ने अपने इस वेरीअन्ट Chetak 2903 मे इस प्राइस रेंज के हिसाब से अच्छे खासे फीचर्स दे रखे है। 4.3 kw की powerful मोटर मिल जाती है साथ ही इसमे आपको 2.88 kwh की बैटरी पैक मिल जाती है जो की फिक्स्ट टाइप है अब यहाँ आपको इसके बैटरी पावर जानकार थोड़ी निरासा जरूर हुई होगी। इसके कुछ खास फीचर्स की बात करे तो आगे डिस्क और पिच ड्रम ब्रेक मिलता है। ऑपरते करने के लिए आपको मोबाईल ऐप्लकैशन भी दिया जाता है। इसका डिस्प्ले थोड़ा छोटा जरूर है लेकिन काम चल सकता है 5.5 इंच की टीएफ़टी डिस्प्ले मिलता है। इसमे आपको लगभग सभी बेसिक फीचर्स मिल जाते है जिसे हमने नीचे बताया है।

WheelsAlloy
ConnectivityN/A
LightsLed
TyreTubeless
TransmissionAutomatic
Reverse AssistYes
Water Proof RatingIP67
Additional Storage21 L
BrakingCombi
Bajaj Chetak Features

Bajaj Chetak 2903 Range And Performance

bajaj ने कहा है की इसे एक बार फूल चार्ज करने पर यह 123 km की रेंज दे सकती है, हालांकि हर बार कंपनी का दावा सही नहीं होता है इसलिए आप इसका रेंज 90 से 100 km का ही मानकर चले। इसमे आपको किसी भी तरह का फास्ट चार्जर नहीं मिलता है जो की थोड़ी निरासा वाली बात है लेकिन कंपनी का दावा है की यह 0 से 100% होने के लिए 4.3 घंटा का समय लेता है। बात करे इस वेरीअन्ट के टॉप स्पीड की तो यह 63 km/h की टॉप स्पीड तक जा सकती है, जो सुनने मे तो आपको बहुत काम लग रहा हो लेकिन इस प्राइस पॉइंट के साथ आप क्या ही इक्स्पेक्ट कर सकते है।

यह 0-40 की स्पीड तक पहुँचने के लिए यह कितना समय लगता है इस बात को बजाज ने नहीं बताया है लेकिन हमारी माने तो यह 5 से 8 सेकंड का समय लेता है 0-40 की स्पीड तक पहुचने के लिए।

Bajaj Chetak 2903 Conclusion

दोस्तों हमने इसके बारे मे सारी जानकारी आपको दे दी है, आप इसी जानकारी से यह फैसला कर सकते है की क्या आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है या नहीं, आगर आप किसी और स्कूटर के बारे मे जानना चाहते है तो हमारे होमपेज मे जाए।

Bajaj Chetak 2903 की कीमत कितनी होने वाली है ?

Bajaj Chetak 2903 की कीमत लगभग 99,998 (एक्स-शोरूम) है।

क्या Bajaj Chetak 2903 को चलाने के लिए लाइसेन्स की जरूरत है ?

जी हाँ Bajaj Chetak 2903 को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेन्स के जरूरत पड़ने वाली है।

Bajaj Chetak 2903 कब लॉन्च होगी ?

Bajaj Chetak 2903 बाजार मे पहले ही उतर चुकी है आप चाहे तो इसे खरीद सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *