Ather Rizta

Ather Rizta: Ather एक जाना माना इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्यफैक्चरर स्टारटप भारत मे। इन्होंने हाल ही मे Ather Rizta को भारतीय बाजार मे उतारा है। डिजाइन और फीचर्स के मामले मे ये बहुत बेहतरीन तो नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज के हिसाब स यह अपने आप को जस्टफाइ करता है। इसमे आपको Arther क्या क्या फीचर्स देता है चलिए उसके बारे मे जानते है साथ ही यह भारतीय बाजार मे कितनी कीमत मे उतरा है ये भी जानेंगे और क्या आपको Arther के इस मोडेल को खरीदना चाहिए इसके फीचर्स को जानने के बाद आप समझ जाएंगे।

Ather Rizta Overview

ModelRizta S, Rizta Z
Battery PowerAccording to Variant
Battery TypeLi-ion
Motor PowerAccording to Variant
Motor TypePMSM
Top SpeedN/A
RangeAccording to Variant
Body TypeElectric Scooter
Fast ChargingNo
Battery Warranty3 Years or 30,000 Km
Ather Rizta Overview

Ather Rizta Price

Ather के अधिकारित घोषणा के अनुसार इसके तीनों वरियान्ट्स की कीमत 1.12 – 1.47 लाख (एक्स-शोरूम) के अंदर ही रहेगी, देखने वाली बात ये है की इसमे किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसकी कीमत को डेकते हुए हम बोल सकते है की यह अपने प्राइस को जस्टीफाइ कर रहा है।

Also Read: bgauss की आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी BGauss RUV 350 लूकस मे आपको बाइक तरह फ़ील करवायेंगी जाने फीचर्स

Ather Rizta Variant

Ather ने इस मोडेल के 2 वेरीअन्ट बाजार मे उतार दिया है, दोनों ही वेरीअन्ट मे लगभग सारे फीचर्स बराबर ही है, हालांकि इसके टॉप मोडेल मे आपको 2 तरह के बैटरी वेरीअन्ट आती है। आपको जिस वेरीअन्ट को खरीदना है खरीद सकते हो। इसके दोनों वेरीअन्ट है –

  • Ather Rizta S
  • Ather Rizta Z

Ather Rizta Features

Ather ने Rizta के दो वेरीअन्ट घरेलू बाजार मे उतारे है, दोनों मे आपको सेम तरह के फीचर्स देखने को मिलेगे बस इसके टॉप वेरीअन्ट मे 2 अलग अलग बैटरी पैक चुनने को मिलता है। चलिए दोनों के फीचर्स जान लेते है।

Ather Rizta S: यह इस मोडेल का बेस वेरीअन्ट है इसमे आपको 4.3 kw की मोटर मिलेगी जो 22 Nm टॉर्क आपको जेनरैट करके दे देंगी। इसमे आपको 2.9 kwh की बैटरी पैक मिलेगी जो जो थोड़ा निराश करने वाली है आपको। बैटरी ip67 रेटिंग के साथ आएगी और इसमे आपको फिक्स्ट बैटरी टाइप दी जाती है। बात करे बेसिक फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, नेवीगेशन, वाईफाई तो ये सब भी दिए जाते है बेसिक फीचर्स नीचे बताए है हमने।

Anti theft AlarmYes
Navigation AssistYes
WheelsAlloy
TyreTubeless
Roadside AssistanceYes
Mobile ApplicationYes
TransmissionAutomatic
LightsLed
Storage34 L
Display7 inch TFT
Ather Rizta S Features

Ather Rizta Z: यह वेरीअन्ट आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मिलेंगे। इसमे आपको 2.9 kwh और 3.7 kwh बैटरी पैक के साथ मिलेंगी। बात करे मोटर की तो इसमे आपको 4.3 kw की मोटर मिल जाती है जो सेम 22 Nm का टॉर्क जेनरैट करती है। इसमे भी आपको फिक्स्ट बैटरी ही दी जाती है और ip67 की रेटिंग के साथ मिलेंगी। इस वेरीअन्ट मे भी आपको बेसिक फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, नेवीगेशन, वाईफाई और राइडिंग मोड मिल जाते है।

Ather Rizta Range And Performance

Ather Rizta S: कंपनी का दावा है की इसमे आपको एक चार्ज मे 100 km की रेंज दे सकती है हालांकि ये रेंज आपको तभी मिलेगा जब आप इसे इको मोड मे चलाएंगे। इसमे आपको किसि भी तरह का फास्ट चार्जिंग नहीं मिलता है इसलिए एक बार चार्ज करने के लिए आपको 7 से 8 घंटे का समय लग जाता है। बात करे इसके परफॉरमेंस की तो यह 5.9 सेकंड मे 0-40 की स्पीड तक पहुँच जाती है।

Ather Rizta Z: इस वेरीअन्ट मे आपको दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ चुनने का ऑप्शन मिल जाता है इसके 2.9 kwh के साथ यह 100 km की रेंज दे सकती है वही बात करे इसके 3.7 kwh की बैटरी पैक की तो यह 125 kwh की रेंज दे देती है, हालांकि यह सिर्फ कंपनी का दावा है। इसमे भी आपको किसी भी तरह का फास्ट चार्जिंग नहीं मिलता है तो इसके दोनो वेरीअन्ट को फूल चार्ज होने मे लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है।

Faq

Ather Rizta की कीमत कितनी है ?

Ather Rizta की कीमत 1.12 – 1.47 लाख (एक्स-शोरूम) के अंदर ही है।

Ather Rizta Range कितनी है ?

कंपनी के दावे के अनुसार Ather Rizta की रेंज उसके वेरीअन्ट के अनुसार 90 से 100 km/चार्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *