इसमें कोई शक वाली बात नहीं कि भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से आए दिन नई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स लांच हो रही हैं। अगर आप भी 1.5 लाख के बजट के अंदर एक इलेक्ट्रिक बाइक खोज रहे हैं तो रिवोल्ट RV400 आपके लिए बढ़िया विकल्प है। भले ही इस बाइक को पिछले साल लांच किया गया था, लेकिन अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ यह बाइक आज भी लोगों के दिल में जगह बनाए हुए है। आईए इस आर्टिकल में रिवोल्ट RV400 के बारे में अच्छे से जानते हैं।
Revolt RV400 Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Revolt RV400 में आपको, हैंडी रेल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, जीपीएस नेविगेशन, LED टेल लाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे तरह तरह के फीचर मिलेंगे।
इसके साथ ही 5 साल या 75,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी, 5 साल या 75,000 किलोमीटर की व्हीकल वारंटी और 2 साल की चार्जर वारंटी भी मिलती है। बता दें कि बाइक के साथ आपको एक मोबाईल एप्लीकेशन मिलेगी जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपनी बाइक को आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
Revolt RV400 Design
जब आप रिवोल्ट RV400 के डिज़ाइन को देखेंगे, तो चाहकर भी इससे अपनी नज़रें नहीं हटा सकेंगे। बाइक में आपको एक एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक मिलेगा जो सड़कों पर इसे एक अलग ही पहचान दिलाएगा। इसका फ्रेम लाइटवेट है जिससे इसे हैंडल करना आसान होगा। इसके अलावा बाइक के कलर ऑप्शन भी काफी आकर्षक हैं जो हर तरह के राइडर को जरूर पसंद आएँगे।
Revolt RV400 Battery & Range
अगर बैटरी की बात की जाए तो Revolt RV400 में एक शक्तिशाली 3.24 kWh की लिथियम-आयन मिलती है जिससे 80-150 km की रेंज प्रदान प्राप्त होगी। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे का समय लगेगा। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के तीन राइडिंग ऑप्शन मिलते हैं जिनमें से अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी राइडिंग ऑप्शन को आप चुन सकते हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शहरी सड़कों के लिए यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक साबित होगी।
Revolt RV400 Safety Features
सुरक्षा के लिहाज़ से भी इसमें काफी सारे फीचर्स शामिल किये गए हैं। इसमें आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है, जिसका इस्तेमाल करते हुए आप इमरजेंसी की हालत में दोनों ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, बाइक में इंटरनेट कनेक्टिविटी और जीपीएस सिस्टम जैसे फीचर्स भी सुरक्षा बढ़ाने में मदद करते हैं।
Revolt RV400 Price in India
रिवोल्ट RV400 की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,33,750 है। लेकिन आपको यहां पहले ही जान लेना चाहिए कि यह कुल कीमत राज्य और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। ₹5,660 की बीमा राशि के साथ यह बाइक आपको ₹1,39,410 में पड़ सकती है। हालांकि इस कीमत के बारे में आपको भी अपने तौर पर रिसर्च कर लेनी चाहिए।
Revolt RV400 Competitors
हम सभी जानते हैं कि इंडियन मार्किट में इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। लेकिन Revolt RV400 का असली मुकाबला Ather 450X, TVS iQube Electric, Ola S1 Pro और Bajaj Chetak आदि से होने वाला है। यह सभी बाइक्स अपने अपने ख़ास फीचर्स के साथ RV400 को टक्कर देती हैं।
Conclusion
यहां तक आते आते हम जान चुके हैं कि अपने दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन की बदौलत Revolt RV400 बाजार का एक प्रमुख खिलाड़ी बन चूका है। यह बाइक को आप EMI पर भी आसानी से खरीद सकेंगे। इसके लिए आप अपने नज़दीकी शोरूम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।