simple one electric scooter

Simple One Electric Scooter: Simple Motors ने अपने One इलेक्ट्रिक स्कूटी को घरेलू बाजार मे उतार दिया है। साथ ही यह भी ऐलान किया है की वो 7 नए डीलर्शिप पूरे भारत मे खोलेंगे। इसके वजह से लोगों को Simple Motors की गड़िया खरीदने मे कोई भी दिक्कत नहीं होगी। बात करे इन्होंने जो One इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय बाजार मे उतारा है। उसके लुक को लेके लोगों मे काफी चर्चा थी और इसके लूकस को काफी पसंद भी किया गया था। देखना ये है की क्या इसका लूकस इस इलेक्ट्रिक स्कूटी का usp बंता है। अगर आप इसे लेने की सोच रहे है तो पहले इसके फीचर्स को जान ले।

Simple One Electric Scooter Overview

ModelOne
Battery Power5 kwh
Battery TypeLi-ion
Motor Power8.5 kw
Motor TypePmsm
Top Speed105 km/h
Range212 km/charge (Claimed)
Body TypeElectric Scooter
Fast ChargingNo
Battery WarrantyN/A
Simple One Electric Scooter Overview

Simple One Electric Scooter Price

दोस्तों जैसा की हमे मालूम है Simple ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार मे उतार दिया है, बात करे इसकी कीमत की तो कंपनी ने बताया है की इसकी कीमत 1.45- 1.50 लाख (एक्स -शोरूम) रहने वाली है। इसके फीचर्स को देखे तो हम कह सकते है की यह अपने कीमत को justify कर रहा है।

Also Read:- दमदार लूक्स के साथ लॉन्च SVITCH CSR 762 बाजार मे दस्तक दे चुकी है, कीमत सिर्फ 1.90 लाख

Simple One Electric Scooter Features

दोस्तों इस प्राइस पॉइंट मे इसमे आपको अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमे आपको 8.5 kw का मोटर देखने को मिलता है जो 72 Nm टॉर्क जेनरैट कर सकता है। इसमे आपको 5 क्व की बैटरी मिल जाती है जो ip67 की रेटिंग के साथ आती है। इसमे आपको पार्किंग असिस्टन्स भी मिलता है साथ ही इसमे आपको Geo Fencing और नेवीगेशन असिस्ट जैसे कमाल के फीचर देखने को मिल जाते है। जिससे की आप आराम से अपने स्कूटी को पार्क कर सकते है। बात करे बेसिक फीचर्स की तो हम सारे बेसिक फीचर्स नीचे बात देते है।

Display7 inch Tft
Wheels Alloy
Swapable BatteryYes
TransmissionAutomatic
BreakDisc
TyreTubeless
FrameTubular Chassis – steel
ConnectivityBluetooth, wifi, internet
Geo FencingYes
NavigationYes
Simple One Electric Scooter Features

Simple One Electric Scooter Range And Performance

बात करे Simple के One स्कूटी के रेंज की तो कंपनी का दावा है की एक चार्ज मे इसमे आपको 212 km की रेंज मिलेगी। जो सुनने मे तो काफी अच्छा लगता है लेकिन ये तो जब रियल लाइफ मे इसकी टेस्टिंग होगी तभी पता चलेगा। इसमे आपको किसी भी तरह का फास्ट चार्ज नहीं मिलेगा यह सुनकर सायद आपको दुख हुआ होगा, क्यूंकी इसमे किसी भी तरह का फास्ट चार्जर नहीं मिलता है तो इसमे फूल चार्ज होने मे 5 से 6 घंटे का समय लगता है। बात करे इसके परफॉरमेंस की तो यह 2.77 सेकंड मे ही 0-40 की रफ्तार पकड़ सकती है।

Simple One Electric Scooter Rivals

दोस्तों जिस फीचर्स और जिस कीमत के साथ ये बाजार मे उतरी है तो जाहीर है इसे किसी न किसी के साथ competetion मे उतरना पड़ेगा। बात करे इसके राइवल की तो इसके सामने la S1 Pro and the Ather 450X खड़ी है जो की लगभग सैम प्राइस पॉइंट मे इसके बराबर या ज्यादा फीचर्स दे रही है। लोग इसके डिजाइन को देखकर काफी खुस हुए थे। अब देखना ये है की क्या इसका डिजाइन इसके सेलिंग मे मदद कर सकती है।

Faq

Simple One Electric Scooter कब लॉन्च होगी ?

Simple One Electric Scooter भारतीय बाजार मे पहले ही लॉन्च हो चुकी है।

Simple One Electric Scooter कितना रेंज देगी ?

Simple One Electric Scooter मे कंपनी का दावा है की यह एक चार्ज मे 212 km की रेंज देगी।

Simple One Electric Scooter की कीमत कितनी है ?

Simple One Electric Scooter की कीमत 1.45 – 1.50 लाख के बीच मे रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *