Ferrato Disruptor: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पिछले कुछ समय में कई इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च कर दी गई है जिसमें ओकया की तरफ से फ़ेराटो डिसरप्टर बाइक को लॉन्च किया गया था जो की एक बहुत ही स्पॉटि की तरह दिखती है बता दें फ़ेराटो डिसरप्टर एक ही वेराइटी और तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है और यह अब तक की सबसे जबरदस्त बाइक होने वाली है चलिए इसके बारे में जानते हैं।
Ferrato Disruptor Overview
Model | Ferrato Disruptor |
Battery Power | 3.97 किलोवॉट |
Battery Type | लिथियम आयन |
Motor Type | PMSM |
Top Speed | 95 kmph |
Range | 129 km/charge |
Body Type | Electric Bikes |
Fast Charging | No |
Battery Warranty | N/A |
Ferrato Disruptor Price In India
बता दे रिपोर्ट के अनुसार फ़ेराटो डिसरप्टर जो की एक कंटेम्पररी फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखती है जो दिखने में काफी अच्छे लगते हैं फ़ेराटो डिसरप्टर सिर्फ एक ही स्टैंड वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है जिसका प्राइस 1,69,999 रुपय एक्स शोरूम है और इसका कर्ब वेट 164 किलोग्राम का मिलने वाला है और इसकी सीट हाइट 700 mm की दी गई है फ़ेराटो डिसरप्टर कि यह बाइक 3300 डब्ल्यू पावर रेटेड के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है इसके अलावा इसमें तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं और बता दे इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।
Also Read:- मात्र 5361 की ईएमआई Oben Rorr को बनाए अपना, मिलेंगे शानदार फीचर और 187 km की रेंज
Ferrato Disruptor Battery
फ़ेराटो डिसरप्टर की दमदार बाइक को रेड ब्लू और ब्लैक कलर में मार्केट में लॉन्च किया गया है और साथ ही इस दमदार बाइक में 6370 W की अधिकतम पावर देखने को मिलती है इसका रेटेड पावर 3300 डब्ल्यू का दिया गया है इसके अलावा यह दमदार फ़ेराटो डिसरप्टर बाइक में 228 Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करके देता है साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph की देखने को मिलती है जो राइडिंग रेंज 129 किमी की देती है रिपोर्ट के अनुसार फ़ेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक सिटी स्पोर्ट और Eco रीडिंग मोड के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है।
और इसको जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में से 5 घंटे का समय लगता है और यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है इसके अलावा रिपोर्ट की माने तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में PMSM मोटर टाइप का यूज़ किया गया है जबकि बैटरी में लिथियम आयन का उपयोग किया गया है और इसकी बैटरी में 3.97 किलोवॉट की बैटरी क्षमता देखने को मिलती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी रेटिंग आईपी 67 की दी गई है और साथ ही यह फास्ट चार्जर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
Ferrato Disruptor Features
कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आगे की सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ लॉन्च की गई है और इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, कृत्रिम ध्वनि, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, जियो फ़ेंसिंग जैसे फीचर दिए गए हैं यह बाइक लॉन्च होने के बाद यामाहा r15s, बजाज पल्सर rs 200 सबको टक्कर देते हुए भी नजर आने वाली है।
Also Read:- धांसू लुक के साथ 1,49,999 में Tork Kratos R को बनाएं अपना मिलेंगे ढेर सारे फीचर
Ferrato Disruptor Price क्या है ?
फ़ेराटो डिसरप्टर सिर्फ एक ही स्टैंड वैरायटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है जिसका प्राइस 1,69,999 रुपय एक्स शोरूम है।
Ferrato Disruptor Range कितनी है ?
इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph की देखने को मिलती है जो राइडिंग रेंज 129 किमी की देती है।
Ferrato Disruptor बैटरी क्षमता कितनी है ?
जबकि बैटरी में लिथियम आयन का उपयोग किया गया है और इसकी बैटरी में 3.97 किलोवॉट की बैटरी क्षमता देखने को मिलती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी रेटिंग आईपी 67 की दी गई है।