Tork Kratos R आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो काफी समय पहले मार्केट में लॉन्च हुई थी जो अपने जबरदस्त लक की वजह से मार्केट में जाने जाती है बता दें यह एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई है और साथ ही इसमें 4000 W की रेटेड पावर देखने को मिलती है जो टॉर्क क्रेटोस r बाइक को अभी बेहतर बनाता है और इस इलेक्ट्रिक बाइक की सीट हाइट 785 एमएम की दी जाती है साथ ही टॉर्क क्रेटोस r बाइक में दमदार मोटर मिलने वाली है नीचे हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले है।
Tork Kratos R Price In India
टॉर्क मोटर भारतीय इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में कोई नया नाम नहीं है यह उन शुरुआती कंपनी में से एक मानी जाती है जिसमें हरित गतिशीलता का दृष्टिकोण को देखा और इस पर काम करना शुरू कर दिया था बता दे इसमें तो कुछ ई-बाइकें बनाई गई जो की आइल ऑफ मैन में दौड़ीं और पोडियम में शामिल हुई थी कंपनी द्वारा बाद में ऐसा कुछ ई-बाइकें बनाया है जो की रेस ट्रैक पर नहीं पहुंचे।
लेकिन फिर भी टॉर्क मोटर्स में हरित वाहनों को नवाचार और विकसित करने का तरीका खोज रही है जिस को खोज लिया था आज हम आपको ऐसे ही बाइक के बारे में बताने वाले जो की टॉर्क क्रेटोस r एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी और इसका प्राइस 1,49,999 रुपए एक्स शोरूम है।
Tork Kratos R Battery
बता दे भारतीय मार्केट टॉर्क इससे पहले मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कहना पसंद करते थे जो कि कहीं हद तक सही साबित हुआ है क्योंकि इस कंपनी ने अब तक कई इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में पेश करें है जो की बहुत ही शानदार साबित हुई है इसी के साथ बता दे टॉर्क को दो वैरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया था यह दोनों वैरायटी दमदार फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध की गई थी इस की पहली वैरायटी जिस में 7.5kW और 10.05bhp की पावर आउटपुट के साथ 28Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेटर होती थी।
और इसके अलावा इसी की 2 वैरायटी में 9kW पावर और 12.06bhp की पावर के साथ 38 एनएम की टॉर्क जनरेट होती है साथ ही दोनों वैरायटी में 4kWH, IP67 लिथियम-आयन की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की इन बाइको और बहेतर बनती है और साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक में 9000 W की मैक्सिमम पावर दिखने को मिलती है और इस बाइक की दमदार बैटरी 0 से 100% चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लेती है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 105 kmph की दी जाती है और इसमें रीडिंग मोड Sport, City और Eco के मिलते है।
Also Read:- मात्र 5361 की ईएमआई Oben Rorr को बनाए अपना, मिलेंगे शानदार फीचर और 187 km की रेंज
साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक में 4000 डब्ल्यू की रेटेड पावर का उपयोग किया गया है और इस में 1 fixed battery – 4 kWh की बैटरी पोर्टेबिलिटी मिलती है और यह बैटरी 0 से 80% चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लेती है और यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन के साथ लॉन्च की गई है और इस में 4 किलोवॉट की बैटरी क्षमता मिलती है।
Tork Kratos R Features
टॉर्क क्रेटोस r इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में धमाल कर रही है और साथ ही इसमें जबरदस्त फीचर किए गए हैं इसका डिजाइन भी काफी यूनिक बनाया गया है और टॉर्क क्रेटोस r इलेक्ट्रिक बाइक में जियो फ़ेंसिंग, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ऑटो मीटर, डिस्टेंस टू एम्पिटी, स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ़्ट सिस्टम, स्पीडोमीटर जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।