aarya commander

Aarya Commander: Tushar Chhabhaya जो इस कंपनी के डायरेक्टर है उन्होंने अपने कंपनी के पहले e-bike को भारतीय बाजार मे उतारने का ऐलान किया है। Aarya जो की सूरत बेस्ड ई-बाइक startup है, हाल ही मे इन्होंने अपनी पहली ई-बाइक Aarya Commander को भारतीय घरेलू बाजार मे उतारने का ऐलान किया है। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की इसे कब बाजार मे उतारा जाएगा। लेकिन इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। अगर आप इसे बुक करना चाहते है तो पहले इसके फीचर्स को जान ले।

Aarya Commander Overview

ModelCommander
Battery Power4.4 kw
Battery TypeLithium-ion
Motor Power3kw
Motor TypeHub
Top Speed70
Range125 km/charge
Body TypeClassic Electric Bikes
Fast ChargingYes
Battery WarrantyN/A
Aarya Commander Overview

Aarya Commander Launch Date

दोस्तों Aarya ने अपना पहला ई-बाइक Aarya Commander को धरेलू बाजार मे उतारने का तो ऐलान कर दिया लेकिन अभी तक इसके लॉन्च डेट को रीवील नहीं किया है। फिलहाल यह सिर्फ प्री-बुकिंग फेज मे ही है। और यह कह पाना बहुत मुस्किल है की इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अगर आप प्री-बुक करने को सोच रहे है तो Aarya के अधिकारित वेबसाईट मे जाकर बुक कर सकते है।

Aarya Commander Price

Aarya ने इसकी लॉन्च डेट तो नहीं बताई है लेकिन कंपनी ने इस Aarya Commander बाइक का प्राइस रीवील कर दिया है। कंपनी ने इसका प्राइस लगभग 1,89,999 लाख रु (एक्स-शोरूम) रखा है। अगर यह बाइक भारतीय बाजार मे उतरी जाती है तो इसकी सीधी टक्कर Eko Tejas E-Dyroth और Komaki Ranger के साथ होगी।

Also Read:- इस साल के अंत तक Ola करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा Ola Diamondhead

Aarya Commander Variant

Aarya ने फिलहाल इस मॉडेल का एक ही वेरीअन्ट Aarya Commander बाजार मे उतारने का फैसला किया है। इसलिए इसमे आपको और दूसरे वेरीअन्ट देखे को नहीं मिलेगा। लेकिन निराश न हो अभी सिर्फ ये प्री-बुकिंग मोड मे चल रही है हो सकता है लॉन्च से पहले कंपनी इसके दूसरे वेरीअन्ट को लाने का सोचे।

Aarya Commander Features

Arya के इस टॉप मॉडेल मे 4.4 kwh की बैटरी के साथ 3 kw का मोटर मिलता है। इसमे आपको Geo-Fencing भी मिलती है जो की एक अच्छी बात है। साथ ही इसमे बाकी बाइक की तरह बेसिक फीचर्स मिलते ही है। चलिए इसमे मिलने वाले बेसिक फीचर्स को जान लेते है।

ConnectivityBluetooth, wifi, internet
NavigationYes
Geo-FencingYes
Display7 Inch Touch Screen
AssistanceReverse-Assistance
Drive ModeEco | City | Sport
Usb ChargingYes
WheelsAlloy Wheels
SensorFall And Crash Sensor
Low Battery IndicatorYes
Aarya Commander Features

Aarya Commander Range And Performance

Aarya ने दावा किया है की उसका commander bike एक चार्ज मे 125 km का रेंज दे सकती है है साथ ही उन्होंने कहा है की इसमे फास्ट चार्जिंग भी डीजाएगी जिससे बैटरी को फूल चार्ज होने मे सिर्फ 3 घंटे का ही समय लगेगा। बात करे परफॉरमेंस की तो Aarya ने अभी तक रीवील नहीं किया है की यह 0-40 की स्पीड तक जाने के लिए कितना समय लेता है इसलिए इसपर कुछ कहना अभी ठीक नहीं होगा।

Faq

Aarya Commander Launch कब होगी ?

Aarya Commander Launch के लॉन्च डेट को अभी तक रीवील नहीं किया गया है।

Aarya Commander Price क्या है ?

Aarya Commander की कीमत लगभग 1,89,999 लाख रु होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *