Ola Diamondhead: इलेक्ट्रिक बाइक के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए ओला कंपनी ने चार नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने का फैसला कर दिया है और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी जब से लॉन्च की गई थी तब से यूजर के दिल पर राज कर रही है उसके बाद ओला कंपनी ने अपनी चार नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने का फैसला कर दिया है जो के अंत तक लॉन्च हो सकते है और रिपोर्ट की माने तो उन्हें इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ओला बड़ा धमाका करने वाला है साथ ही इसमें अट्रैक्टिव फीचर और दमदार लुक भी देखने को मिलने वाला है हम बात कर रहे हैं ओला Diamondhead की और नीचे हम इससे जुड़े सारी जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Ola Diamondhead Price In India
ओला कंपनी ने 15 अगस्त 2023 को अपने चार इलेक्ट्रिक बाइक रोस्टर डायमंड एडवेंचर को लॉन्च करने का फैसला किया था जो की 2025 के अंत तक यह शुरुआत में लॉन्च किया जा सकते हैं इन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करके ओला कंपनी भारतीय मार्केट में अपना दबदबा कायम करने वाले हैं और साथ ही इनका स्टाइलिश लुक और फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च करेगी अगर ओला Diamondhead के लॉन्च डेट की तरफ बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च की जा सकती है।
Ola Diamondhead Launch Date In India
इन चार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के बाद ओला कंपनी भारतीय मार्केट की पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली धांसू कंपनी ब्रांड बनने वाली है ओला कंपनी के नाम दमदार होने की वजह से इन इलेक्ट्रिक बाइक को पेश होने के बाद यह कंपनी द्वारा प्रमोट करने और लॉन्च में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च होते ही जल्दी ही सेल की जा सकती है और अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो यह एक ही वेराइटी और एक ही कलर में मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और इसका प्राइस 3.50 लाख रुपए होने वाला है।
Read Also – मार्केट में लॉन्च होगी Lectrix EV LXS G 3.0 स्कूटी, मिलेगी 60 km की टॉप स्पीड
Ola Diamondhead Features
इस साल ओला कंपनी भारतीय मार्केट में अपने चार इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है इसका खुलासा कुछ समय पहले कंपनी ने एक इवेंट के दौरान किया था और कंपनी ने बताया था कि वह ओला Roadster, Ola Cruiser, Ola Adventure और ओला Diamondhead को जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है और साथ ही इन इलेक्ट्रिक बाइकों के फीचर को लेकर भी सारी जानकारी दी थी और बताया था यह सारे बाइक के फीचर के मुकाबले में काफी दमदार और पावरफुल साबित होने वाले हैं।
और साथ ही यह कई इलेक्ट्रिक बाइकों को पीछे छोड़ देंगे रिपोर्ट के अनुसार ओला Diamondhead की इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट में हेडलैंप को ध्यान में रखकर इसको डिजाइन किया गया है बता दे इस इलेक्ट्रिक बाइक में एलईडी स्टैंड फुल कवर्ड फायरिंग के साथ पावर ट्रेन सेटअप के बीच में जगह दी गई है और साथ ही इस बाइक में पैर रखने वाले स्टैंड) को दो पोजिशन कम्फर्ट और स्पोर्ट में चुना गया है इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में दोनों सिरों पर 17 इंच सेटअप व्हील और ट्विन-डिस्क दिया गया है।
What is the price of Diamond Head Ola?
इसके प्राइस की बात की जाए तो यह एक ही वेराइटी और एक ही कलर में मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और इसका प्राइस 3.50 लाख रुपए होने वाला है
What is the Launch Date of Diamond Head Ola?
ओला Diamondhead के लॉन्च डेट की तरफ बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक बाइक इसी साल नवंबर 2024 तक लॉन्च की जा सकती है