Oben Rorr

Oben Rorr: आज हम आपको एक बार फिर एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो काफी समय पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई थी लेकिन यह अपने धांसू फीचर और लुक की वजह से आज भी चर्चा में बनी हुई है इसका नाम ओबेन रोर है अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाओ आप अभी इसको सिर्फ 5361 की ईएमआई पर अपने घर ले जा सकते हैं इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में कहीं धांसू फीचर देखने को मिलने वाले हैं साथ ही इसमें 187 km की रेंज मिलने वाली है नीचे हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Oben Rorr Electric Bike Overview

Model Oben Rorr
Battery TypeLi-ion
Motor TypeIPMSM
TransmissionAutomatic
Charging Time2 Hr
Torque330 एनएम
Top Speed100 km/Hr
BrakeDisc
Range187 की.मी
Basic FeaturesRoadside Assistance, जियो फेंसिंग, Havoc, GPS, Maximum हीट Exchanging, Driver Alert System, एंटी थेफ्ट अलार्म, यात्री पैर आराम,

Oben Rorr Emi Plan And Price

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ओबेन रोर 1 ही वैरायटी के साथ उपलब्ध की गई है और रिपोर्ट की माने तो यह दो कलर ऑप्शन रेड और येलो में लॉन्च की गई थी अगर आप ओबेन रोर को शोरूम से खरीदते हैं तो यह 1.50 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध की गई है अगर आपका बजट कम है तो आप इसको ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ 5361 की ईएमआई हर महीने जमा करने होगी।

और ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 18,000 रुपय का डाउन पेमेंट करना होगा और साथ ही 9.7% ब्याज के दर पर 3 महीना के लिए 5361 रुपय की ईएमआई हर महीने जमा करनी होगी यह सब करके आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं बता दें यह ईएमआई प्राइस मुंबई का है आपके शहर के हिसाब से इस प्राइस में थोड़ा अंतर हो सकता है इसके लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा।

Read Also – मार्केट में लॉन्च होगी Lectrix EV LXS G 3.0 स्कूटी, मिलेगी 60 km की टॉप स्पीड

Oben Rorr Battery

रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है साथ इसका मोटर टाइप IPMSM का दिया जाने वाला है साथ ही इसमें आगे के ब्रेक और पीछे वाले ब्रेक दोनों ही डिस्क टाइप के मिलने वाले हैं यह काफी शानदार क्रेजी लुक के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक 3 साल की वारंटी के साथ मार्केट में लॉन्च की गई थी और इसमें बहुत ही जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को नॉर्मल मोड पर चलते हैं तो यह 70 km पर चार्जिंग पर आपको रेंज प्रदान करती है।

और इसके अलावा आप इसको सपोर्ट मोड पर चलते हैं तो यह 100 km पर चार्ज की रेंज प्रदान करती है इसके अलावा आप इसको इको मोड पर चलते हैं तो यह सिर्फ 50 km की चार्जिंग रेंज प्रदान करती है और कंपनी द्वारा इसमें Li-ion टाइप की बैटरी दी गई है और जिसकी बैटरी कैपेसिटी 4.4 Kwh की दी जाने वाली है यह बैटरी की 3 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध की गई है और यह ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध किए गई है जो की 52 एनएम की मोटर टॉर्क जनरेट करती है।

और 330 एनएम की व्हील टॉर्क जनरेट करके देता है ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक ज़ीरो से 40 Kmph की स्पीड को सिर्फ 3 सेकंड में पार कर लेती है और यह इलेक्ट्रिक बाइक को जीरो से 80% चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का समय लगता है और यह इलेक्ट्रिक बाइक 2 घंटे चार्ज होने के बाद 187 की.मी की धांसू रेंज प्रदान करती है और इस के अलावा ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 km/Hr की है।

Oben Rorr Features

कंपनी द्वारा इसमें कई दमदार फीचर ऐड किए गए हैं जिसमें को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, एलइडी टेल लाइट, Roadside Assistance, जियो फेंसिंग, Havoc, GPS, Maximum हीट Exchanging, Driver Alert System, एंटी थेफ्ट अलार्म, यात्री पैर आराम, सिंगल लैंप टर्न इंटरनेट कनेक्टिविटी, चार्जिंग कनेक्टिविटी, टेकोमीटर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, क्लॉक, रीडिंग मोड, इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल जैसे फीचर ऐड किए गए हैं।

Oben Rorr

और इस के अलावा ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला कबीरा मोबिलिटी KM3000, रिवोल्ट आरवी400, टॉर्क क्रेटोस आर, वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कोमाकी रेंजर, MX Moto MX9, ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस, रिवोल्ट आरवी400 BRZ, मैटर ऐरा, JHEV Delta आर3, प्योर ईवी इकोड्रायफ्ट, पावर ईवी पी-स्पोर्ट, ओकाया Ferrato Disruptor, MX मोटो M16 से सामना होने वाला है।

Read Also – तहलका मचाने आ रही है Ola Cruiser, शानदार फीचर के साथ जल्दी होगी लॉन्च

 What is the battery type?

कंपनी द्वारा इसमें Li-ion टाइप की बैटरी दी गई है और जिसकी बैटरी कैपेसिटी 4.4 Kwh की दी जाने वाली है यह बैटरी की 3 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध की गई है।

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी है?

रिपोर्ट की माने तो यह दो कलर ऑप्शन रेड और येलो में लॉन्च की गई थी अगर आप ओबेन रोर को शोरूम से खरीदते हैं तो यह 1.50 लाख के बीच मार्केट में उपलब्ध की गई है।

Oben Roar Electric Bike Motor Type?

रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में 8 kW की मोटर पावर देखने को मिलती है साथ इसका मोटर टाइप IPMSM का दिया जाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *