eko tjas e-dyroth launch date

Eko Tejas E-Dyroth:- तेजस पहली बार अपना क्रूज़र ई-बाइक भारत के घरेलू बाजार मे उतारने जा रहा है। हमने अपने आर्टिकल मे पहले भी बात की है की komaki ने इससे पहले अपना क्रूज़र ई-बाइक Komaki Ranger भारतीय बाजार मे उतार दिया था और वह भी खासी चर्चा मे भी रहा। अब देखना यह है की तेजस का यह पहला क्रूज़र बाइक भारतीय बाजार मे कितने चर्चे मे रहता है। चलिए इसके फीचर्स के बारे मे जानते है और यह भी की क्या ये Komaki Ranger के क्रूज़र बाइक से बेहतर है।

Eko Tejas E-Dyroth Overview

ModelEko Tejas E-Dyroth STD
Battery Capacity2.88 kwh
Motor4kw
Motor TypePMSM
TransmissionAutomatic
Range130-140/charge (Claimed)
Top Speed100km/h
DisplayYes
Wheel TypeSpoke
BrakeDisc
Eko Tejas E-Dyroth

Eko Tejas E-Dyroth Features

तेजस का यह क्रूज़र e bike सिर्फ एक ही वेरीअन्ट मे आता है। कंपनी ने इस मॉडेल को किसी दूसरे वरीयान्ट्स के साथ नहीं निकाल है। इसलिए आपको इसमे चुनाव करने का मौका नहीं मिलेगा इसके इसी वेरीअन्ट के साथ जो भी फीचर्स मिल रहे है उसी मे आपको सब्र करना होगा। चलिए अब थोड़ा इसके फीचर्स के बारे मे जान लेते है।

Eko Tejas E-Dyroth STD: इस मॉडेल को आप Tejas E-Dyroth का टॉप मॉडेल मान सकते हो क्यूंकी इस मॉडेल के तेजस ने और किसी तरह का वेरीअन्ट लॉन्च नहीं किया है। बात करे इसके फीचर्स की तो इसमे आपको 2.88 kwh का बैटरी पैक मिलता है। बात करे मोटर की तो 4 kw की मोटर मिलती है जिसकी पीक पावर 8.5 kw तक जा सकती है। बेसिक फीचर्स जैसे टीएफ़टी डिस्प्ले, ब्लूटूथ, sms, राइडिंग मोड की सुविधा है। इसमे आपको वाईफाई और नेवीगेशन दिया जाता है की नहीं ये कंपनी ने बताया माही है। लेकिन जैसे ही अपडेट होगा। हम इसी आर्टिकल मे बता देंगे।

Motor4kw
Peak Power8kw
ConnectivityBluetooth, sms
Riding ModeEco, Normal, Sport
Cruiser ModeN/A
NavigationN/A
Eko Tejas E-Dyroth Features

Eko Tejas E-Dyroth Range And Performance

दोस्तों इसका रेंज और परफॉरमेंस जानकार आप थोड़ा हताश जरूर होगे लेकिन इसका प्राइस भी कम है तो ये कहना भी ठीक नहीं है की यह बाकी क्रूज़र बाइक से बेहतर नहीं है। इसके रेंज की बात करे तो तेजस के दावे के अनुसार यह एक चार्ज मे 130-140 km की रेंज दे सकती है साथ ही यह 0-40 की स्पीड तक जाने के लिए 4 से 6 सेकंड का समय लेता है। क्यूंकी इसमे किसी भी तरह का फास्ट चार्ज नहीं मिलता है इसलिए शायद आपको इसकी बैटरी को फूल चार्ज करने मे थोड़ा समय लगे।

Eko Tejas E-Dyroth Price In India

यह ebike अभी भारतीय घरेलू बाजार मे उतारा नहीं गया है। इसलिए अभी सिर्फ इसके कीमत का बस अनुमान ही लगाया जा सकता है। कुछ सूत्रों से पता चला है की इसकी कीमत भारत मे 1.30 लाख तक हो वाली है। ये कोई कन्फर्म न्यूज नहीं है इसलिए अभी बस कयास लगा के ही बताया जा सकता है।

Eko Tejas E-Dyroth Launch Date

तेजस ने इसके 1 ही वेरीअन्ट को घरेलू बाजार मे उतारने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ Eko Tejas E-Dyroth STD को ही भारतीय बाजार मे लाने का ऐलान किया है कयास लगाए जा रहे है की इसे 15 November तक भारतीय बाजार मे उतार दिया जाएगा।

Eko Tejas E-Dyroth Booking

कंपनी ने इसके प्री बुकिंग का अभी ऐलान नहीं किया है। इसलिए अगर आप इसे प्री बुक करना चाहते है तो अभी फीलहल नहीं हो पाएगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसके प्री बुकिंग को जल्द ही खोल दिया जाएगा, तब आप इसकी प्री-बुकिंग कर पाओगे।

Faq

Eko Tejas E-Dyroth STD कब लॉन्च होगा ?

दोस्तों अनुमान लगाया जा रहा है की यह इसी साल के नवंबर मे लॉन्च हो जाएगा।

Eko Tejas E-Dyroth STD की टॉप स्पीड क्या है ?

दोस्तों इसकी टॉप स्पीड 100 km/h है।

Eko Tejas E-Dyroth STD की बैटरी टाइप क्या है ?

इसमे आपको लिथीअम आइआन बैटरी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *