Lectrix EV LXS G 3.0 पेट्रोल के बड़े दामों की वजह से भारतीय युवा इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी वजह से मार्केट में हद से ज्यादा इलेक्ट्रिक के स्कूटी की डिमांड बढ़ गई है आज हम आपको लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने वाले हैं जो जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है साथ ही लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी में दमदार लुक और फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं चलिए नीचे लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी से जुड़ी सारी जानकारी ले लेते हैं।
Lectrix EV LXS G 3.0 Overview
Specifications | Lectrix EV LXS G 3.0 |
---|---|
Price | 99,999 rupees |
Launch Date | Sep, 2024 |
Motor Power | 2.2 kW |
Torque | 110 Nm @ 52 rpm |
Charging Time | 4 Hr |
Transmission | Automatic |
Moter Type | BLDC |
Battery Type | Li-ion |
0-40 Kmph (sec) | 9.5s |
Top Speed | 60 km/Hr |
Colors Available | Sparkle Black, Magic Blue, Matt Military Green, Pearl White, Sporty Red, Ash Grey |
Suspension | Telescopic Front Forks, Rear Coil Spring Suspension |
Brakes | Front Drum, Rear Drum |
Safety Features | Fast Charging,Internet Connectivity,Mobile Application,Gradeability,Speedometer |
Lectrix EV LXS G 3.0 Launch Date In India
सबसे पहले लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी के लॉन्च डेट की बात की जाए तो यह जल्द ही मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय मार्केट में इसी साल अगले महीने सितंबर 2024 को लॉन्च की जा सकती है।
Read Also – खूंखार लुक के साथ अगले महीने दस्तक देगी Kabira Mobility KM5000 इलेक्ट्रिक बाइक
Lectrix EV LXS G 3.0 Price In India
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 कीमत की बात की जाए तो जैसा कि हम आपको बता दें लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 स्कूटी भारतीय मार्केट में अपने दमदार फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाने वाली है और इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 99,999 रुपए होने वाली है यह इलेक्ट्रिक स्कूटी एक ही वेराइटी के साथ मार्केट में लॉन्च होगी साथ यह 6 कलर स्पार्कल ब्लैक, मैजिक ब्लू, मैट मिलिट्री ग्रीन, पर्ल व्हाइट, स्पोर्टी रेड, ऐश ग्रे कलर ऑप्शन में धमाल करने वाली है।
Lectrix EV LXS G 3.0 Battery
और इस के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी में 2.2 kW पावर मोटर मिलने वाली है जो लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी में 80 से 105 की.मी. की धांसू रेंज प्रदान करती है और साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी चार्ज होने के लिए 4 घंटे का समय लेती है और एक बार यह इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज होने के बाद 0 से 40 Kmph की रफ्तार को सिर्फ 9.5 सेकंड में पार कर लेती है और इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की टॉप स्पीड 60 km/Hr की है इस इलेक्ट्रिक स्कूटी ब्रेक में दोनों तरफ ड्रम का उपयोग किया गया है।
Lectrix EV LXS G 3.0 Brake
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी में मोटर टाइप बीएलडीसी और बैटरी टाइप Li-ion का होता है साथ ही इसमें 1500 W की पावर देखने को मिलती है जो की 110 Nm @ 52 rpm की टॉर्क को जनरेट करके देती है और लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध की जाने वाली है और इसके सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें आगे का सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक और पीछे का सस्पेंशन में Coil Spring का उसे हुआ है और लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
Lectrix EV LXS G 3.0 Features
अब अगर इसके फीचर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, लो बैटरी इंडिकेटर, डीएस अरे सिंगल नाम एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, मोड़ संकेत लैंप, डीआरएल्स जैसे फीचर इसमें ऐड किए गए हैं और यह लॉन्च होते ही Ola एस 1 प्रो, हीरो ज़ूम 110, बजाज चेतक, हीरो इलेक्ट्रिक ओप्टिमा, टीवीएस iQube, Hero Xoom 110, Ola एस 1 एक्स, एथर Rizta, विडा वी1, एम्पेयर Magnus EX से टक्कर होने वाली है।
Read Also – Hero Electric Atria: धमकेदार E-Bike मिल रही है , बहुत सस्ती आज ही जाने फीचर्स और टॉप स्पीड
What is the price of Lectrix EV LXS G 3.0?
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 की कीमत भारतीय मार्केट में 99,999 रुपए होने वाली है
What is the mileage of Lectrix EV LXS G 3.0?
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटी में 80 से 105 की.मी. की धांसू रेंज प्रदान करती है
What are the colors of Lectrix EV LXS G 3.0?
लेक्ट्रिक्स ईवी एलएक्सएस जी 3.0 स्कूटी 6 कलर स्पार्कल ब्लैक, मैजिक ब्लू, मैट मिलिट्री ग्रीन, पर्ल व्हाइट, स्पोर्टी रेड, ऐश ग्रे कलर ऑप्शन में धमाल करने वाली है